डिबाई (नीरज सुदामा) ! धर्मादा फंड कमेटी के तत्वाधान में रामलीला महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति नगर के रामलीला मैदान में किया जा रहा है। इस वर्ष रामलीला कमेटी का सचिव अनिल गोस्वामी उर्फ बिट्टू जोगी को सर्व सम्मति से चुना गया था। कल दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को रामलीला का शुभारंभ गणेश शोभा यात्रा निकाल कर किया गया। गणेश शोभा यात्रा का शुभारंभ डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी और उनके छोटे भाई केसरी सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। गणेश शोभा यात्रा रामलीला मैदान से सुरु होकर अनाज मंडी गेट से होती हुई रेलवे रोड, महादेव चौराहा, पेठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटा घर, छोटी बजरिया, माहेश्वरी नगर, चौक दुर्गा प्रसाद, मीना बाजार से होती हुई रामलीला मैदान पर पहुंची। इस मौके पर - नगर पालिका अध्यक्ष अरुण ठाकुर सिंघल, राजीव अग्रवाल उर्फ भोला भईया, तोताराम अग्रवाल, प्रदीप राघव, रमेश चंद्र लोधी गैस वाले, अभिलाष वार्ष्णेय उर्फ भोला दादा, अनोखे लाल, रवि वार्ष्णेय डेरी वाले, राजवीर लोधी, मयंक वार्ष्णेय बालाजी फर्नीचर, अनुज वार्ष्णेय मॉडल शोरूम, सचिन कुमार, उमेश वार्ष्णेय पेप्सी, मुकेश वार्ष्णेय साइकिल वाले, अमन
लोधी आदि उपस्थित रहे।