बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर ब्रेकिंग
बुलंदशहर भूतेश्वर मंदिर के पास रेन बसेरा घोटाले की चढा भेंट आपको बता दें कि पहले भी बिना आरसीसी डालें दीवार बना दी गई थी जिसकी वीडियो बनने के बाद ठेकेदार के द्वारा थोड़ी सी जगह पर आरसीसी डालकर दीवार खड़ी कर दी गई आज फिर ठेकेदार के द्वारा बिना मोटी रोड़ी डालें टाइल्स बिछाई जा रही थी जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने एतराज उठाया और कार्य को रुकवाया जिस पर बुलंदशहर जिलाधिकारी के सरकारी नंबर पर कॉल की गई तो उनके पेशकार ने कॉल रिसीव की जिसकी जानकारी फोन पर दे दी गई है अब देखना यह होगा कि इस रैन बसेरे की जांच किस अधिकारी के द्वारा व किसी इंजीनियर से कराई जाएगी अगर भविष्य में इस रैन बसेरे की वजह से कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार होगा कौन????