बुलंदशहर :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए तहसील सदर में स्थापित ईवीएम गोदाम में आज से शुरू किए जा रहे ईवीएम मशीनों के फस्ट लेविल चेकिंग कार्यो के लिए की गई तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एफएलसी के लिए नियुक्त किए गए इंजीनियर से भी आवश्यक जानकारी लेते हुए कहा कि मशीनों की एफएलसी मा0 आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही किया जाए। ईवीएम मशीनों की एफएलसी सावधानी पूर्वक एवं धैर्य से करें। एफएलसी कार्य की वेबकास्टिंग भी करायी जाए। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाए। निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारी पहचान पत्र के साथ रहे। एफएलसी स्थल पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें। मोबाइल फोन को भी अंदर न ले जाने दिया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि एफएलसी स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विवेक कुमार मिश्र, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट