Wednesday, January 31, 2024

दो सफाई कर्मी पालिका की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गयी : ईओ नीतू सिंह

 


शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार

शि


कारपुर : नगर पालिका परिषद में दो कर्मचारी सेवानिवृत हुई राजकुमारी सफाई कर्मी व कविता सफाई कर्मी पालिका की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गयीं जिनका विदाई समारोह कार्यालय नगर पालिका परिषद में किया गया विदाई समारोह में अध्यक्ष राजबाला देवी, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, द्वारा शॉल उढा कर व फूल माला देकर उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ साथ अध्यक्ष राजबाला देवी, व अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, द्वारा राजकुमारी व कविता को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का चित्र व मिष्ठान भेंट कर उनको अर्जित अवकाश व भविष्य निधि खाते में जमा धनराशि का ब्याज सहित भुगतान पत्र दिया गया इस मौके पर लिपिक धीरज शर्मा, मोहित मित्तल, सफाई प्रभारी रितिक शर्मा, मोहम्मद क़ासिम, विजय जैनवाल, सुरेश चन्द्र कामरेड, सहित समस्त सफाई मित्र व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे ।

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पहाड़ी क्षेत्र में भीषण आग लगने से करीब 3 किलोमीटर का पहाड़ी क्षेत्र जलकर राख हो गया। हालांकि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से रात 10 बजे आग पर काबू पाया। तब जाकर ग्रामीणों और वन कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, दौसा और गंगापुर जिले के बॉर्डर पर मौजूद मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान आग लगने के करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। वहीं खुद ग्रामीण भी मौके पर आग बुझाने के लिए पहाड़ी पर पहुंच गए। साथ ही कुछ देर बाद ही वन विभाग कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। 

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली

ऐसे में टीम


के साथ मौके पर पहुंचे सिकराय रेंजर चंद्रप्रकाश मीना ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में करने के प्रयास किए। लेकिन तेज हवा के कारण जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने से दौसा और गंगापुर जिले का करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र का पहाड़ी क्षेत्र जलकर राख हो गया। लेकिन करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10 बजे पूरी तरह से आग को काबू करने में सफलता मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सिकराय रेंजर चंद्र प्रकाश मीना ने बताया कि पहाड़ी पर अज्ञात कारणों से आग लगी थी। लेकिन दमकल के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

भारत की राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

 भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जल्द ही मेहंदीपुर बालाजी आने की संभावना है। ऐसे में राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जिले में संभावित दौरा है। लेकिन अभी तक इसके लिए टाइम फिक्स नहीं हुआ है। जल्द ही टाइम फिक्स होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश दौरे के दौरान राष्ट्रपति विश्व विख्यात धाम मेहंदीपुर बालाजी भी आ सकती है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति 14 फरवरी को सिद्धपीठ बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आ सकती है। इस दौरान उनका बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जयपुर मे रोड़ शो किया गया था। जिससे प्रदेश के सांस्कृतिक पर्यटन को लाभ मिलने की उम्मीद है। उसी तरह राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी लाभ होगा। 

कलेक्टर एसपी ने लिया मेहंदीपुर बालाजी का जायजा


हीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी वंदिता राणा ने भी जिले में मौजूद विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर कस्बे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही हैलीपेड के लिए जगह का अवलोकन किया। इस दौरान सुरक्षा कारणों के लिहाज से जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, एसपी वंदिता राणा, एडीएम बिना महावर, सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार सहित जिले के कई बड़े अधिकारियों ने मेहंदीपुर बालाजी में हैलीपेड के लिए करीब 4 जगहों को चिन्हित किया है। एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर हैलीपेड के लिए चिन्हित की गई जगहों की सफाई करवाई जा रही है। ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली टीम के आने के बाद ही हैलीपेड की जगह का फाइनल डिसीजन होगा। हालांकि जल्द ही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ऑफिशल लेटर जारी होने की संभावना है।

भारत कोई धर्मशाला नहीं है, सीएए लागू होना चाहिए,

 एमएस बिट्टा ने किए बालाजी महाराज के दर्शन, मीडिया से बोले, भारत कोई धर्मशाला नहीं है, सीएए लागू होना चाहिए, अयोध्या के बाद देश वासियों का अगला इंतजार काशी और मथुरा है, लोगों आशाएं जल्द पूरी होगी

राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी:

ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (आतंकवाद विरोधी मोर्चा) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा बुधवार को दोपहर दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद एमएस बिट्टा ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति देश हित के लिए काम करे समाज और धर्म के लोगों को उसका साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा- जिन लोगों के कारण हजारों वर्षों तक राम लला का अपमान होता रहा, इतिहास में आने वाली नई पीढ़ी कभी उन लोगों को माफ नहीं करेगी। अयोध्या के बाद अब देश वासियों का अगला इंतजार काशी और मथुरा है। यहां भी भगवान राम जल्द ही सुनेंगे और हजारों लोगों की आशाएं जल्द ही पूरी होगी। 

भारत कोई धर्मशाला नहीं है, लेकिन सीएए लागू होना चाहिए

इस दौरान उन्होंने सीएए लागू करने के सवाल पर कहा कि सीएए बिल्कुल लागू होना चाहिए। अब तो हर काम राष्ट्र हित के लिए होगा। हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अन्य देशों से आ जाए, और हिंदुस्तान को धर्मशाला बना ले। हिंदुस्तान को धर्मशाला बनाने के वक्त अब गुजर गए है। हिंदुस्तान में रहने वाला व्यक्ति चाहे वह हिंदू है, सिक्ख है, ईसाई है, मुसलमान है, भारत उसका हक है। लेकिन अगर कोई बाहर से आकर भारत में रहेगा, तो हिंदुस्तान को धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा। सीएए लागू होगा, और हो चुका है। भारत को मजबूत करने के लिए हमें इस कानून को हर हालत में मानना होगा। 

पहले भारत सोने की चिड़िया था, लेकिन आज भारत सोने का शेर है

एमएस बिट्टा ने आगे कहा- आज विश्व के अंदर भारत एक शक्ति बन चुका है। कई वर्षों पहले भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। तभी अंग्रेज यहां आए थे। लेकिन आज भारत को सोने का शेर कहा जाता है। देश में सीएए जल्द लागू होना चाहिए, और जो राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध करती है। इसका मतलब है की वो भारत माता के साथ गद्दारी कर रही है। इसलिए भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। 

देश के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पूरा देश आवाज उठाए


न्होंने कहा- देश में जो काम गलत हो उस समाज को आगे आकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करवानी चाहिए। देश के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पूरा देश मिलकर आवाज उठाए। राम मंदिर निर्माण का एक भी मुसलमान भाई ने विरोध नहीं किया। मुस्लिम भाइयों ने राम मंदिर निर्माण पर कहा ये सही हुआ है। इस तरीके से सभी मजहब के लोगों को जो गलत है, उसके लिए आवाज उठानी चाहिए। मीडिया से रूबरू होने से पहले बिट्टा का बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश, एएसआई शीशराम आर्य, जितेंद्र चौधरी, दिलीप सिंह, डॉक्टर नवनीत बढाया सहित बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस और वनविभाग कस ले कमर तो नहीं हो सकता पेडों का अवैध कटान

 बुलंदशहर से आनंद शर्मा की रिपोर्ट



कस्टडी में लिए टैक्टर ट्राली से वनविभाग ने वसूला जुर्माना 50 हजार

कस्टडी की टाटा गाडी आजाद, वसूला जुर्माना कितना बना रहस्य

बुलंदशहर - प्रतीत होता है कि जिला बुलंदशहर में शासन द्वारा प्रतिबंधित आम,नीम, पीपल शीशम आदि पेडों का अवैध कटान लकडी माफियाओं द्बारा किया जाना वनविभाग के कुछ भ्रष्ट एवं घूंसखोर कर्मियों के ही निकम्मेपन का नतीजा है, उनके इस रवैए से शासन की मंशा फलीभूत होना नामुमकिन महसूस होने लगा है ! पता चला है कि शासन नीति के तहत जरूरतमंद किसानों या फिर लकडी कारोबारियों को ऐसे पेडों के कटान की परमिशन वनविभाग के जिम्मेदार वनकर्मी उपलब्ध नहीं कराते हैं और अवैध कटान होने का कारण भी यही है ! सूत्रों की मानें तो यदि प्रतिबंधित पेडों के कटान की परमिशन नियमानुसार जारी होने पर कटान करने वाले को तो आराम मिलेगा ही साथ ही विभाग के राजस्व को भी फायदा पहुंचेगा लेकिन वनकर्मी ऐसा नहीं होने देते, अडंगा पर अड़ंगा डाल लोगों को परेशान करते हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि जरूरतमंद पेडों का अवैध कटान करने पर अमादा हो जाता है, मिली जानकारी अनुसार प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान करने पर जहां कटान करने वाले को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं वहीं भ्रष्ट व घूंसखोर वनकर्मियों की चांदी ही चांदी है, कटान हो गया तो सुविधा शुल्क और किसी अफसरान के निर्देश पर पकड़ा तो जुर्माना की रकम बढ़ा-चढ़ाकर बताकर ठगते हैं जिसकी शिकायतें भी होती हैं लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है ! ऐसा नहीं है कि प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान के लिए वनविभाग ही जिम्मेदार है पुलिस विभाग के भी भ्रष्ट कर्मी सहभागी बने हुए हैं, यदि पुलिसकर्मी ही कमर कस लें कि अवैध कटान नहीं होने देना है तो मजाल है कि लकडी कारोबारी या फिर माफिया अपने इस गैर कानूनी काम को अंजाम दे सकें !

     पता चला है कि बुलंदशहर की सदर रेंज में शनिवार को किसी सूचना पर रेंजर सहित वनकर्मियों ने शिकारपुर बाईपास रोड पर प्रतिबंधित पेडों के हुए अवैध कटान की लकड़ियों से भरी एक टाटा गाडी पकडी और काफी जद्दोजहद के बाद रेंजर आफिस ले जाने में सफल रहे वहीं शायद सोमवार की सुबह समय रेंजर और डिप्टी रेंजर ने अन्य वनकर्मियों के साथ मामन रोड पर एक नीले रंग की टैक्टर ट्राली पकड़ ली जिसमें प्रतिबंधित पेड के हुए अवैध कटान की लकडी भरी थी,इसे भी वनकर्मी रेंजर आफिस ले गए ! सूत्रों से मिली जानकारी को सही मानें तो कस्टडी में ली हुई टाटा गाडी को सोमवार की सांय काल और कस्टडी में लिए हुए टैक्टर ट्राली को उनमें भरी हुई अवैध कटान की लकड़ियों सहित वनकर्मियों द्बारा छोड दिया गया है, चलो छूटना तो था ही अदालत से छूटती या फिर वनविभाग के सम्बंधित जिम्मेदार अफसरों ने छोडी, सवाल उठता है कि मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाकर छोडी या फिर जुर्माना अपने स्तर से ही वसूल कर छोडा गया, पता चला है कि कस्टडी में खडे टैक्टर ट्राली को छोडने की एवज में 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है और आरोपी को बाकायदा रसीद दी गई है लेकिन टाटा गाडी को कस्टडी से आजाद करने की एवज में कितना जुर्माना वसूला गया यह रहस्य बना हुआ है, अप्रत्यक्ष रूप से जानने का प्रयास किया लेकिन जानकारी वनकर्मियों द्बारा उपलब्ध कराई नहीं गई, क्यों, अब यह तो वनकर्मी ही जाने लेकिन बहाना यही रहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रोग्राम है बस उसी में व्यस्त हैं !

अब सवाल उठता है कि जुर्माना वसूली की रसीद टैक्टर ट्राली वाले को दी गई तो फिर टाटा गाडी को भी कस्टडी से आजाद करने की एवज में उससे सम्बंधित आरोपी से जुर्माना तो वसूला ही गया होगा तो फिर कोई वनकर्मी बता नहीं पा रहा है आखिर क्यों ?

Tuesday, January 30, 2024

मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा

 



शिकारपुर से संवाददाता रीशू कुमार

शिकारपुर : नगर के मौहल्ला जस्सी वाली में शिव परिवार, शेरों वाली मां की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई 101 महिलाओं ने यात्रा में शिरकत की उन्होंने सिर पर कलश लेकर बर्फ चौराहे, से सर्राफा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा, नौ गंज, होते हुए जस्सी वाली गली में मन्दिर पर जा कर समापन हुई कलश यात्रा से पूर्व सुबह में पंडित उनके साथियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान किया गया प्रतिमा को गंगाजल, अन्न आदि से सराबोर करने के बाद उनकी विधि विधान से पूजा की गई पंडित, ने कहा कि मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा अर्पित करने के लिए विधि विधान जरूरी है बगैर प्राण प्रतिष्ठा के भगवान की प्रतिमा की पूजा सम्भव नहीं होती है कलश यात्रा के गंगा जल से मूर्ति को स्नान कराया गया यजमान द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से उसकी पूजा की जाएगी विभिन्न मंत्रों से पूजा करने पर उनमें शक्ति का संचार होगा फिर लोगों द्वारा मूर्ति की पूजा सामान्य रूप से की जाएगी उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मूर्ति को जीवंत बनाने के लिए पहले उनमें शक्ति की प्रतिष्ठापना होती है अनुष्ठान के जरिए मूर्ति को शाक्तिमान बनाया जाता है वैश्य समाज के अध्यक्ष कुशल सिंघल, ने कहा कि सनातन धर्म में भगवान की उपासना से शरीर को शक्ति तो मन को शान्ति मिलती है भगवान में परमात्मा का वास होता है परमात्मा


के इसी रूप को मन में धारण कर पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है वैश्य समाज के वरिष्ठ महामंत्री देवीशरण मित्तल, ने कहा कि शिव परिवार मन्दिर में रखा गया है और मां शेरों वाली माता रानी की मूर्ति रखी गई इस मौके पर कुशल सिंघल, देवीशरण मित्तल, दिपान्शू मित्तल, आकाश मित्तल, प्रशान्त मित्तल, अशोक कुमार मित्तल, कृष्ण कुमार मित्तल, दीपक कुमार मित्तल, मनोज मित्तल, अंकुर मित्तल, राजीव मित्तल, गोलू मित्तल, महिला अंजू मित्तल, ज्योति मित्तल, सीमा मित्तल, संगीता मित्तल, रिचा मित्तल, मानशी मित्तल, सहित काफी लोग मौजूद रहे ।

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जल्द ही दौसा जिले में आने की संभावना ।

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जल्द ही दौसा जिले में आने की संभावना है। ऐसे में राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का दौसा जिले में संभावित दौरा है। लेकिन अभी तक इसके लिए टाइम फिक्स नहीं हुआ है। एक-दो दिन में टाइम फिक्स होने की संभावना है। दौसा जिले के दौरे के दौरान राष्ट्रपति विश्व विख्यात धाम मेहंदीपुर बालाजी भी आ सकती है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति 14 फरवरी को सिद्धपीठ बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आ सकती है। इस दौरान उनका बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जयपुर मे रोड़ शो किया गया था। जिससे प्रदेश के सांस्कृतिक पर्यटन को लाभ मिलने की उम्मीद है। उसी तरह राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी लाभ हो


गा।

अलर्ट रहे मनोरंजन विभाग तो नहीं हो सकती GST की चोरी

 जिला बुलंदशहर के कस्बों में लगने वाले मेलों में होती हैं अनियमितताएं

परमिशन में निर्देशित बिन्दुओं की उड़ती हैं धज्जियां

मेला में हुआ हादसा तो जिम्मेदार होगा कौन

बुलंदशहर - सूत्रों से मिली जानकारी को सही मानें तो पूरे जिले में  जहां भी लगता है मेला वहां मनोरंजन आइटमों की दर संचालक द्वारा मनोरंजन विभाग में बताई जाती है कम और दर्शकों से वसूली जाती है ज्यादा जिससे दर्शकों की जेबों पर पड़ता है डांका और GST की चोरी कर विभाग के राजस्व को पहुंचता है नुक्सान और इसके लिए मेला आयोजक के साथ साथ मनोरंजन विभाग के जिम्मेदार सम्बंधित कर्मचारी भी बराबर के दोषी हैं ! क्योंकि कभी मेले में जाकर कोई निरीक्षण नहीं करता कि मनोरंजन विभाग को दिए शपथ पत्र के मुताबिक मेला में लगे मनोरंजन आइटमों पर दर्शकों से पैसा वसूल रहे हैं या शपथपत्र के विपरित जाकर विभाग को धोखा देकर गुडंई के बल दर्शकों को ठगा जा रहा है वो इसलिए कि टिकटों पर रेट अंकित नहीं होता है जो कोई विरोध कर सके ! पता चला है कि रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के लिए ही नहीं मेला में लगे आइटमों के लिए भी निजी तौर पर बिजली के अस्थाई रूप से लगाऐं जाते हैं खंबे जिनपर बाकायदा खींचे जाते हैं तार और जरनेटर से संचालित होती है बिजली,चलो यहां तक तो समझ में आता है लेकिन यह सारी व्यवस्था अनट्रेंड व्यक्ति द्वारा की जाए तो सोचो आंधी है, बरसात है, कोई बिजली से मेला में हादसा हो जाए तो जिम्मेदार होगा कौन ? सवाल उठता है कि बिजली और फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा  मेला परमिशन के लिए NOC तो जारी की जाती है लेकिन क्या कभी मेला में जाकर निरीक्षण किया है कि उनके द्वारा निर्देशित बिन्दुओं का पालन भी किया जा रहा है अथवा नहीं  ! याद रहे कि जिले में बीबीनगर, स्याना, खानपुर, दौलतपुर, औरंगाबाद, जहांगीराबाद,डिबाई



,नरोरा, अहमदगढ़, शिकारपुर,पहासू,छतारी,झाझर, ककोड और गुलाबठी आदि कस्बों में कभी न कभी होता है मेलों का संचालन ! 

उक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर मनोरंजन, बिजली और फायर ब्रिगेड विभाग के जिम्मेदार अफसरों को जनहित में NOC जारी करने से पहले और मेला संचालन दौरान निरीक्षण कर सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं कोई अनियमितताएं तो नहीं बरती जा रहीं हैं जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाएं आगे मर्जी भगवान की !

Monday, January 29, 2024

डाक्युमेन्ट्री फिल्म दिव्य धाम औ टी टी प्लेट फार्म राजस्थानी स्टेज आप पर आज होगी रिलीज


 



राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी 

दुनियाभर में मशहूर राजस्थान के तीन मंदिरो सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी और खाटूश्याम जी पर बनी डॉक्युमेंट्रीज़ फिल्म दिव्य धाम  OTT प्लेटफॉर्म राजस्थानी स्टेज APP पर आज रिलीज़ होंगी। इन तीनो डॉक्युमेंट्रीज़ का लेखन और निर्देशन राजस्थान के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्ममेकर राहुल सूद ने किया है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक डॉक्युमेंट्री की समयावधि लगभग 30 मिनट रखी गयी है। सूद ने बताया कि इन डॉक्युमेंट्रीज़ को बनाने में उन्हें काफी रिसर्च करनी पड़ी। उन्हें शूटिंग के दौरान मंदिर प्रशासन से काफी अच्छा सहयोग मिला। इन मंदिरो में दुनियाभर से आये श्रद्धालुओं के साक्षत्कार लिए गए, इनके माध्यम से उनके मन में इन मंदिरो के प्रति आस्था, विश्वास, श्रद्धा व चमत्कारों को बहुत खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ मंदिरो का इतिहास बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया है। सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, खाटूश्याम जी की डॉक्युमेंट्रीज़ प्रदर्शित होने से राजस्थान के टूरिस्म को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि राहुल सूद ने अभिनेता के तौर पर बी आर चोपड़ा की रामायण, आप बीती, सुराग, श श श.. कोई है, कृष्णा-अर्जुन, हैलो इंपेक्टर, तलाक क्यों, सी आई डी ऑफिसर जैसे धारावाहिको से अपनी पहचान बनाई है। बतौर फिल्म मेकर उनकी बनाई गयी कई फिल्मो ने राष्टीय - अंतर्राष्टीय स्तर पर प्रशंसा बटोरी है।

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

 


राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

कस्बे की नंदो देवी धर्मशाला में रविवार को राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक का आयोजन जिला कार्यसमिति सदस्य यादराम तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम का आरंभ भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पाराशर ने महासंघ के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सभी से विचार विमर्श किया।राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी से दौसा के अलावा अन्य जिलों में भी अपनी कार्यकारणी बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा एवं उनके सहयोग हेतु एक कमेटी बनाई गई।इस अवसर पर प्रदेश महा सचिव भागवत बालाजी, उपाध्यक्ष राजेश पाखर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर दौसा, युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार कमालपुरा,जिला महासचिव दीनदयाल कंपाउंडर,सचिव रामबाबू फर्रासपुरा,ओमप्रकाश बांदीकुई,जिला प्रभारी सतीश शास्त्री,उपाध्यक्ष कमलेश जोशी,मोती काका भंडारी,मुरारी बालाजी, जिला प्रवक्ता राकेश महंत, अजय तिवाडी .कर्मकांड प्रभारी महेन्द्र शास्त्री,तहसील अध्यक्ष सिकराय कृष्णा भालपुरा, महवा रमेश तालचिड़ी,भहरामडा सुनील कुमार,धर्मेंद्र शास्त्री जितेन्द्र जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।



Sunday, January 28, 2024

बर्फ़ानी धाम में चिकित्सा शिविर में पहले दिन110 रोगियो का उपचार

  

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी


टोडाभीम रोड पर स्थित बर्फानी धाम में चिकित्सा शिविर में पहले दिन110 रोगियो का उपचार

 धाम में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार से शुरू हुआ . जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक 110 रोगियो का उपचार हुआ ।अहमदाबाद से आये डॉक्टर रमेश परमार ने रोगियो की जांच कर सभी प्रकार के रोग गठिया वाय,सूगर, वी.पी रोगों की नब्ज देखी श्री बर्फानी धाम आश्रम में रविवार को ब्रह्मलीन संत बर्फानी दादाजी के आशीर्वाद से ओर रिंकू भईया उर्फ अमित दुबे अमित टंडन विजय पटेल दादाजी महाराज जी के भक्तो के सहयोग से सभी रोगियो को निःशुल्क दवा वितरित की गई । मंगलवार को भी शिविर लगेगा ।



Thursday, January 25, 2024

मोदी को चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नही* मोदी विकास का बिगुल फूंकता है : प्रधानमंत्र*

 


*- पीएम ने पश्चिमी यूपी को ₹20,700 करोड़ की 46 परियोजनाओं की दी सौगात* 





*- बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलन्दशहर एवं मेरठ के मिली योजनाओं की सौगात* 


*- डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू खुर्जा एवं न्यू रेवाड़ी स्टेशनों से दो मालगाड़ियों को पीएम ने दिखाई  हरी झंडी* 


*- गन्ना मूल्य में की गई वृद्धि पर पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ* 


*- यूपी में 2017 के बाद हुए विकास कार्यों को प्रधानमंत्री ने सराहा* 


*- गरीबी हटाओ और सामाजिक न्याय का नारा देकर जनता को बरगलाने वालों पर पीएम ने साधा निशाना* 


*- पीएम ने कल्याण सिंह को किया याद, कहा राम लला प्राण प्रतिष्ठा से पूरा हुआ उनका सपना*


*- देश आज मोदी की गारंटी को 'गारंटी पूरा होने की गारंटी' मानता है : प्रधानमंत्री*


*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया स्वागत* 

 


*मुख्यमंत्री ने कहा, खराब मौसम के बावजूद प्रधानमंत्री का बाई रोड बुलंदशहर आगमन हमें बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते है*


*नए भारत के अंदर बिना भेदभाव के मिल रही योजनाओं का लाभ लेकर हमारा भारत और उत्तर प्रदेश विकास के नित नए प्रतिमान स्थापित करके आगे बढ़ रहा हैः योगी आदित्यनाथ*


*बुलंदशहर, 25 जनवरी 2024।* मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पुलिस सूटिंग रेंज चोला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि उन्हें चुनावी बिगुल फूंकने की जरूरत नहीं, वो हमेशा विकास का बिगुल फूंकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी समाज के आखिर व्यक्ति के कल्याण के लिए बिगुल फूंकता है। 


*देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया* 

पीएम मोदी ने रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवरेज, मेडिकल कॉलेज और आद्योगिक क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स का लोकापर्ण करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी के इस क्षेत्र ने देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया है। पीएम ने कहा कि कल्याण सिंह ने रामकाज और राष्ट्रकाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां भी हैं अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे। देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है। उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठता का कार्य संपन्न हो चुका है, अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है। 


*सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया*

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को केवल कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया। देश का बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा। इसमें भी देश की सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश पर ध्यान नहीं दिया गया है। ये इसलिए हुआ क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया। जनता को अभाव में रखा, समाज में बंटवारे का रास्ता उन्हें सत्ता पाने का सरल रास्ता लगा। 


*यूपी में पुरानी चुनौतियों से निपटने के साथ ही आर्थिक विकास को नई गति मिली*

पीएम मोदी ने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से यूपी में पुरानी चुनौतियों से निपटने के साथ ही आर्थिक विकास को नई गति मिली है। भारत में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर पर काम हो रहा है। इनमें से एक पश्चिमी यूपी में बन रहा है। यूपी के हर हिस्से को आधुनिक एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जा रहा है। भारत का पहला नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में शुरू हुआ, यूपी के कई शहर मेट्रो सुविधा से जुड़ रहे हैं। यूपी ईस्टर्न और वेर्स्टन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हब बन रहा है। जेवर एयरपोर्ट बनने से इस क्षेत्र को नई ताकत और नई उड़ान मिलने वाली है। केंद्र सरकार देश में चार नये औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। इसमें से एक शहर ग्रेटर नोएडा में बना है, जिसका उद्घाटन करने का आज मुझे अवसर मिला है।


*किसानों का हित हमारी सरकार की सार्वोच्च प्राथमिकता*

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होने नये पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया है। पहले किसानों को अपनी ही उपज का पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। मगर डबल इंजन सरकार ने सुनिश्चित किया है कि मंडी में अनाज में बेचने पर किसान का पैसा सीधे उसके बैंक अकाउंट में जाना चाहिए। डबल इंजन सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लगातार कम करने का प्रयास किया है। उनकी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा जाए इसके लिए इथनॉल बनाने पर जोर दिया जा रहा है। किसानों का हित हमारी सरकार की सार्वोच्च प्राथमिकता है। 


*किसानों की बड़ी ताकत बनने जा रही नमो ड्रोन दीदी योजना*

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में तीन हजार रुपए में किसानों को यूरिया की बोरी मिल रही है, वही भारत में ये 300 रुपए से भी कम कीमत में मिल रही है। देश अब नैनो यूरिया बना रहा है। सरकार ने भंडारण की सुविधा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी योजना शुरू की है। इसके तहत पूरे देश में कोल्ड स्टोरेज के नेटवर्क को तैयार किया जा रहा है। सरकार ने नमो ड्रोन दीदी योजना का शुभारंभ किया है। इसमें महिला स्वयं सहायता समितियों की बहनों को ड्रोन पायलट के रूप में ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें ड्रोन दिया जा रहा है। आने वाले समय में ये योजना किसानों की बड़ी ताकत बनने जा रही है। 


*भेदभाव, भ्रष्टाचर के बिना योजनाओं का लाभ प्रदान करना ही सच्चा सेक्युलरिज्म*

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव गांव में आ रही है। देश के हर नागरिक को उसके लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना ही मोदी की गारंटी है। बिना भेदभाव, भ्रष्टाचर के योजनाओं का लाभ शत प्रतिषत जनता को प्रदान करना ही सच्चा सेक्युलरिज्म और सामाजिक न्याय है। आजादी के बाद कोई गरीब हटाओ का नारा देता रहा, तो कोई सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बतलाता रहा। देश ने देखा कि कुछ ही परिवार अमीर हुए, सामान्य गरीब, दलित और पिछ़ड़ा वर्ग अपराधियों और दंगों से सहमा रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के 10 वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। जो बाकि बचे हैं उन्हें भी उम्मीद जगी है कि वे भी जल्द ही गरीबी को परास्त कर देंगे। गांव, गरीब, युवा, महिला, किसान सबको सशक्त करने का ये अभियान जारी रहेगा।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने बुलंदशहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर एवं मेरठ जनपदों में 20,700 करोड़ से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रधानमंत्री का बुलंदशहर की धरती पर आगमन हम सबके लिए एक प्रेरणा है कि बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए जुटना है। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को भगवान श्रीराम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। वहीं ओडीओपी के अंतर्गत राम मंदिर के उकेरे गए चित्र वाली खुर्जा की सेरेमिक ट्रे भी भेंट की। 


*नए भारत का दर्शन देखकर अचंभित है दुनिया* 

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त करके अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन और श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहला दौरा भी उत्तर प्रदेश की धरती बलुंदशहर में हो रहा है। यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद और सानिध्य मिल रहा है। आप सभी उपस्थित बहनों-भाईयों और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश आज देश के अंदर विकास की प्रक्रिया के साथ तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। ये जो कुछ भी हो पा रहा है, प्रधानमंत्री जी की कृपा, उनके आर्शीवाद, उनका मार्गदर्शन और नेतृत्व के कारण है। एक नए भारत के निर्माण के रूप में हम सब भारतवासियों को उनका सानिध्य प्राप्त हो रहा है। एक नए भारत का दर्शन न केवल 140 करोड़ देशवासी कर रहे हैं, बल्कि दुनिया भी इस अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक अवसर पर आज अचंभित है और भारत की ओर आकर्षित हो रही है। यह हम सबका सौभाग्य है कि हमारे पास प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी जैसा लोकप्रिय नेतृत्व और उनका मार्गदर्शन हमको प्राप्त हो रहा है। 


*पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिल रहा 21 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उपहार*

सीएण योगी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपका स्नेह प्रधानमंत्री जी को मौसम की विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए दिल्ली से बाई रोड यहां तक ले आया है। आज दिल्ली से बाई रोड प्रधानमंत्री जी हमारे बीच में आए हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले अयोध्या का अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय कार्यक्रम भारतवासियों और पूरी दुनिया ने देखा है। इस अद्भुत और अविस्मरणीय कार्यक्रम के बाद आज बुलंदशहर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। आज पौष पूर्णिमा भी है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के हाथों 21 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उपहार भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। पहले तो मीटर गेज को ब्रॉड गेज करने में ही दिक्कत होती थी, पैसा ही नहीं मिलता था। आज चौथी रेलवे लाइन का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री जी करने जा रहे हैं। फ्रेट कॉरिडोर के एक सेक्शन का उद्घाटन भी होने जा रहा है। इसके अलावा और भी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। इसमें गरीबों के लिए आवासीय योजना हो, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी फोर लेन, 6 लेन सड़कें हों, बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं हो, ये सभी नए भारत के अंदर बिना भेदभाव के मिलने वाली योजनाएं हैं जिनका लाभ लेकर आज हमारा भारत और उत्तर प्रदेश विकास की नित नई प्रतिमान स्थापित करके आगे बढ़ रहा है। 


*रूफटॉप सोलर योजना और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के निर्णय पर जताया आभार* 

सीएम योगी ने रूफटॉप सोलर योजना के शुभारंभ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न देने के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के निर्णय की भी खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री ने पिछले तीन दिनों में 2 महत्वपूर्ण निर्णय लिए। एक निर्णय था, एक करोड़ घरों तक रूफटॉप सोलर के लिए एक नई योजना का शुभारंभ। इस योजना का शुभारंभ उसी दिन हुआ है, जिस दिन अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरा, सामाजित न्याय के पुरोधा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूर ठाकुर जी को भारत रत्न देकर के सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में वंचितों, दबे-कुचले और पिछड़े वर्ग को सम्मान देकर के उनके माध्यम से नेतृत्व की एक नई श्रंखला को खड़ा करना। यह अत्यंत अभिनंदनीय है। इसके लिए हम सब आपके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह, मंत्री अरुण सक्सेना, सांसद महेश शर्मा, डॉ. भोला सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह नागर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह एवं भाजपा के पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।


जिला सूचना कार्यालय बुलन्दशहर द्वारा प्रसारित।

Wednesday, January 24, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के गरीब लाभार्थी होंगे गणतंत्र दिवस में विशिष्ट अतिथि

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर माoप्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माo मंत्री अवसान एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की उपस्थिति में 26 जनवरी 2024 को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में जनपद बुलंदशहर के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 गरीब लाभार्थियों एवं उनके परिवार के मुखिया को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।जनपद बुलंदशहर से गणतंत्र दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में रजनी सिंह परियोजना अधिकारी डूडा बुलंदशहर द्वारा वातानुकूलित बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रधान सहायक डूडा इब्राहिम खान,शहर मिशन प्रबंधक सौरभ कुमार एवं अब्दुल रहमान बैग तथा पीएमसी संस्था के सहायक जिला समन्वय सुनील कुमार,टेक्निकल सर्वेयर प्रकाश गंगवार, कमल, प्रदीप एवं सिविल इंजीनियर शिवानंद उपस्थित



रहे।

Monday, January 22, 2024

श्रीराम यज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ मेहंदीपुर बालाजी में चल रहे भव्य आयोजन का हुआ समापन

 मेहंदीपुर बालाजी से राजेंद्र राजपूत की खास रिपोर्ट

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया था दो दिवसीय 4 कुंडलिय हवन यज्ञ, महंत नरेशपुरी महाराज सहित हजारों रामभक्तों ने दी पूर्ण आहुति यज्ञ स्थल और बालाजी मंदिर परिसर में एलईडी लगाकर राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का दिखाया लाइव प्रसारण


मेहंदीपुर बालाजी 

देश में लंबे इंतजार के बाद आखिर सोमवार को देश में रामराज्य की स्थापना हो चुकी है। इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मची हुई है। इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी भगवान श्रीरामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की धूम देखने को मिली। यहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज द्वारा दो दिवसीय श्री राम यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को सामूहिक रूप से पूर्ण आहुति देकर आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर आए सभी राम भक्तों को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अयोध्या से सीधे भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव दिखाया गया। साथ ही बालाजी मंदिर के आगे भी दो बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी राम मंदिर का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे देखकर यज्ञ स्थल और बालाजी मंदिर पर मौजूद सभी राम भक्त भाव विभोर हो गए। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से यज्ञ स्थल सहित सम्पूर्ण आस्थाधाम गुंजायमान हो गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास ग्रामीण क्षेत्रों सहित बालाजी दर्शनार्थ आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। 

यज्ञ स्थल पर पहुंचाने के लिए ट्रस्ट की ओर से लगाए निशुल्क वाहन

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम के भक्त हनुमान की नगरी विश्वविख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते रविवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शाही रथों में भगवान राम की मन मोहक झांकियां सजाई गई। वहीं शोभायात्रा समापन के बाद सामूहिक रूप से बालाजी मंदिर के आगे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय 51 विद्वान पंडितों द्वारा 4 कुंडलिय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को महंत नरेशपुरी महाराज के साथ हजारों राम भक्तों ने सामूहिक पूर्ण आहुति देकर यज्ञ का समापन किया। यज्ञ स्थल पर आने-जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई। जिनमें बैठकर राम भक्त यज्ञ स्थल पर पहुंचे। 

रामभक्तों ने यज्ञ स्थल की लगाई परिक्रमा

यज्ञ में पूर्ण आहुति देने से पहले महंत नरेशपुरी महाराज ने एमकेपी आश्रम में बने हवन यज्ञ स्थल की परिक्रमा लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे राम भक्तों ने भी यज्ञ स्थल के परिक्रमा लगाकर जय श्री राम के जयकारे लगाए। वहीं यज्ञ समापन होने के बाद प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू सेवक ने हनुमान चालीसा के साथ राम भजनों की प्रस्तुति पेश की। जिन्हें सुनकर पंडाल में मौजूद महिला और पुरुष राम भजनों पर आनंद विभोर होकर कर नाचने को मजबूर हुए। 

एलईडी पर किया अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण





हीं रामभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से यज्ञ स्थल सहित बालाजी मंदिर के आगे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जिसमें ट्रस्ट की ओर से सीधा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन राम भक्तों को लाइव दिखाया गया। महंत नरेशपुरी महाराज ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही फिर से देश में रामराज्य स्थापित हो गया है। देश और विदेश में जितने भी सनातनी है, उनके जीवनकाल में रामराज्य स्थापित होना बड़े ही सौभाग्य की बात है। रामराज्य स्थापित होने से वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारेगी। जिससे सनातन संस्कृति में धर्म का प्रचार-प्रसार होगा। इस दौरान बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस भव्य आयोजन में दौसा सांसद जसकौर मीना ने भी शिरकत की।

Sunday, January 21, 2024

जय श्री राम के जयकारों के साथ 11सौ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई

 मेहंदीपुर बालाजी धाम से संवाददाता राजेंद्र राजपूत की धार्मिक रिपोर्ट






सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ आयोजन 

बालाजी ट्रस्ट के महंत नरेश पुरी महाराज ने राम झंडी दिखाकर शोभायात्रा को किया रवाना


22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध धाम मेहंदीपुर बालाजी के अंदर भव्य आयोजन हुए जिसमें मेहंदीपुर ट्रस्ट के सिद्ध पीठ महंत नरेश पुरी महाराज ने पूजा अर्चना कर राम झंडी दिखाते हुए भव्य शोभा यात्रा को श्रीराम आश्रम से रवाना किया।भव्य शोभा यात्रा प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंची  जहां स्कूली छात्राओ ने रंगारंग धार्मिक भजनों पर सुंदर झांकियों के साथ प्रस्तुति पेश की इस दौरान प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री संजय शर्मा , राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवारी ने शिरकत की भव्य आयोजन में 11 सौ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं  मंगल गीत गाती नजर आई । भव्य शोभा यात्रा में  मथुरा की राधेश्याम मंडली मे विदेशी पर्यटक भी भजन गाते बजाते नजर आए । बालाजी धाम यात्रा में जय श्रीराम जय सीताराम के नारों से मेहंदीपुर बालाजी धाम भी गूंजायमान हो गया । मेहंदीपुर बालाजी धाम में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन हुआ है ।

Sunday, January 7, 2024

जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई

 जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में विजय प्रत्याशियों को जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण कराई जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मपाल शर्मा, महासचिव पवन कुमार निम, शाकिर अली वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन मित्तल व राजा शील कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता सह सचिव मोहित कुमार सक्सेना, अंकुर सिंह, मोहम्मद कासिम व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई इस मौके पर सभी न्यायालय के न्यायाधीश व अधिवक्तागण मौजूद रहे जिसमें पूर्व अध्यक्ष व महासचिव व अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहां की यह जो नई कार्यकारिणी गठित हुई है ऐसी कार्यकारिणी पहले गठित नहीं हुई है क्योंकि इस कार्यकारिणी में सभी तरह के अधिवक्तागण मौजूद है सबसे बड़ी बात यह भी है वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ पहली बार युवा पदाधिकारी बने हैं जिनसे हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने कार्यकाल में सभी अधिवक्ता गणों को साथ लेकर चलेंगे। वहीं कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने युवा अधिवक्ताओं को जिन्होंने पदवार ग्रहण किया है उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।




बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

Saturday, January 6, 2024

पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुई अनुकृति शर्मा

बुलन्दशहर

(दिनेश शर्मा एडवोकेट)

=======

आज दिनांक 06.01.2024 को कैम्प कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनपद बुलन्दशहर में नियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा के सहायक पुलिस अधीक्षक के पद से पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर उनके कंधे पर अशोक स्तंभ लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी ।


Monday, January 1, 2024

बुलंदशहर जिला बार एसोसिएशन बुलंदशहर 2023 -24 के विजयी प्रत्याशियों को एल्डर कमेटी ने जीत के प्रमाण पत्र किये जारी।

 बुलंदशहर जिला बार एसोसिएशन बुलंदशहर 2023-





24 के विजयी प्रत्याशियों को एल्डर कमेटी ने जीत के प्रमाण पत्र किये जारी जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मपाल शर्मा, महासचिव पवन निम, शाकिर अली वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन मित्तल व राजा शील कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता सह सचिव मोहित कुमार सक्सेना, अंकुर सिंह, मोहम्मद कासिम व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र किये जारी इस मौके पर एल्डर कमेटी सहित पूर्व पदाधिकारी सहित अन्य अधिवक्ता गण रहे मौजूद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट