Sunday, January 28, 2024

बर्फ़ानी धाम में चिकित्सा शिविर में पहले दिन110 रोगियो का उपचार

  

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी


टोडाभीम रोड पर स्थित बर्फानी धाम में चिकित्सा शिविर में पहले दिन110 रोगियो का उपचार

 धाम में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार से शुरू हुआ . जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक 110 रोगियो का उपचार हुआ ।अहमदाबाद से आये डॉक्टर रमेश परमार ने रोगियो की जांच कर सभी प्रकार के रोग गठिया वाय,सूगर, वी.पी रोगों की नब्ज देखी श्री बर्फानी धाम आश्रम में रविवार को ब्रह्मलीन संत बर्फानी दादाजी के आशीर्वाद से ओर रिंकू भईया उर्फ अमित दुबे अमित टंडन विजय पटेल दादाजी महाराज जी के भक्तो के सहयोग से सभी रोगियो को निःशुल्क दवा वितरित की गई । मंगलवार को भी शिविर लगेगा ।