राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी
टोडाभीम रोड पर स्थित बर्फानी धाम में चिकित्सा शिविर में पहले दिन110 रोगियो का उपचार
धाम में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार से शुरू हुआ . जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर 6 बजे तक 110 रोगियो का उपचार हुआ ।अहमदाबाद से आये डॉक्टर रमेश परमार ने रोगियो की जांच कर सभी प्रकार के रोग गठिया वाय,सूगर, वी.पी रोगों की नब्ज देखी श्री बर्फानी धाम आश्रम में रविवार को ब्रह्मलीन संत बर्फानी दादाजी के आशीर्वाद से ओर रिंकू भईया उर्फ अमित दुबे अमित टंडन विजय पटेल दादाजी महाराज जी के भक्तो के सहयोग से सभी रोगियो को निःशुल्क दवा वितरित की गई । मंगलवार को भी शिविर लगेगा ।