Wednesday, January 31, 2024

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पहाड़ी क्षेत्र में भीषण आग लगने से करीब 3 किलोमीटर का पहाड़ी क्षेत्र जलकर राख हो गया। हालांकि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से रात 10 बजे आग पर काबू पाया। तब जाकर ग्रामीणों और वन कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, दौसा और गंगापुर जिले के बॉर्डर पर मौजूद मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के नाहर खोहरा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान आग लगने के करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। वहीं खुद ग्रामीण भी मौके पर आग बुझाने के लिए पहाड़ी पर पहुंच गए। साथ ही कुछ देर बाद ही वन विभाग कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। 

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली

ऐसे में टीम


के साथ मौके पर पहुंचे सिकराय रेंजर चंद्रप्रकाश मीना ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में करने के प्रयास किए। लेकिन तेज हवा के कारण जंगल के पहाड़ी क्षेत्र में आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने से दौसा और गंगापुर जिले का करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र का पहाड़ी क्षेत्र जलकर राख हो गया। लेकिन करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 10 बजे पूरी तरह से आग को काबू करने में सफलता मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सिकराय रेंजर चंद्र प्रकाश मीना ने बताया कि पहाड़ी पर अज्ञात कारणों से आग लगी थी। लेकिन दमकल के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।