Monday, January 22, 2024

श्रीराम यज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ मेहंदीपुर बालाजी में चल रहे भव्य आयोजन का हुआ समापन

 मेहंदीपुर बालाजी से राजेंद्र राजपूत की खास रिपोर्ट

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया था दो दिवसीय 4 कुंडलिय हवन यज्ञ, महंत नरेशपुरी महाराज सहित हजारों रामभक्तों ने दी पूर्ण आहुति यज्ञ स्थल और बालाजी मंदिर परिसर में एलईडी लगाकर राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का दिखाया लाइव प्रसारण


मेहंदीपुर बालाजी 

देश में लंबे इंतजार के बाद आखिर सोमवार को देश में रामराज्य की स्थापना हो चुकी है। इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मची हुई है। इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी भगवान श्रीरामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की धूम देखने को मिली। यहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज द्वारा दो दिवसीय श्री राम यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को सामूहिक रूप से पूर्ण आहुति देकर आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर यज्ञ स्थल पर आए सभी राम भक्तों को बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से अयोध्या से सीधे भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण लाइव दिखाया गया। साथ ही बालाजी मंदिर के आगे भी दो बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी राम मंदिर का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे देखकर यज्ञ स्थल और बालाजी मंदिर पर मौजूद सभी राम भक्त भाव विभोर हो गए। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से यज्ञ स्थल सहित सम्पूर्ण आस्थाधाम गुंजायमान हो गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास ग्रामीण क्षेत्रों सहित बालाजी दर्शनार्थ आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। 

यज्ञ स्थल पर पहुंचाने के लिए ट्रस्ट की ओर से लगाए निशुल्क वाहन

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम के भक्त हनुमान की नगरी विश्वविख्यात मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते रविवार को विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शाही रथों में भगवान राम की मन मोहक झांकियां सजाई गई। वहीं शोभायात्रा समापन के बाद सामूहिक रूप से बालाजी मंदिर के आगे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय 51 विद्वान पंडितों द्वारा 4 कुंडलिय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सोमवार को महंत नरेशपुरी महाराज के साथ हजारों राम भक्तों ने सामूहिक पूर्ण आहुति देकर यज्ञ का समापन किया। यज्ञ स्थल पर आने-जाने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से निशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई। जिनमें बैठकर राम भक्त यज्ञ स्थल पर पहुंचे। 

रामभक्तों ने यज्ञ स्थल की लगाई परिक्रमा

यज्ञ में पूर्ण आहुति देने से पहले महंत नरेशपुरी महाराज ने एमकेपी आश्रम में बने हवन यज्ञ स्थल की परिक्रमा लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे राम भक्तों ने भी यज्ञ स्थल के परिक्रमा लगाकर जय श्री राम के जयकारे लगाए। वहीं यज्ञ समापन होने के बाद प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू सेवक ने हनुमान चालीसा के साथ राम भजनों की प्रस्तुति पेश की। जिन्हें सुनकर पंडाल में मौजूद महिला और पुरुष राम भजनों पर आनंद विभोर होकर कर नाचने को मजबूर हुए। 

एलईडी पर किया अयोध्या राम मंदिर का लाइव प्रसारण





हीं रामभक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से यज्ञ स्थल सहित बालाजी मंदिर के आगे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। जिसमें ट्रस्ट की ओर से सीधा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन राम भक्तों को लाइव दिखाया गया। महंत नरेशपुरी महाराज ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही फिर से देश में रामराज्य स्थापित हो गया है। देश और विदेश में जितने भी सनातनी है, उनके जीवनकाल में रामराज्य स्थापित होना बड़े ही सौभाग्य की बात है। रामराज्य स्थापित होने से वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारेगी। जिससे सनातन संस्कृति में धर्म का प्रचार-प्रसार होगा। इस दौरान बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस भव्य आयोजन में दौसा सांसद जसकौर मीना ने भी शिरकत की।