राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी
कस्बे की नंदो देवी धर्मशाला में रविवार को राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक का आयोजन जिला कार्यसमिति सदस्य यादराम तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम का आरंभ भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पाराशर ने महासंघ के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सभी से विचार विमर्श किया।राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी से दौसा के अलावा अन्य जिलों में भी अपनी कार्यकारणी बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा एवं उनके सहयोग हेतु एक कमेटी बनाई गई।इस अवसर पर प्रदेश महा सचिव भागवत बालाजी, उपाध्यक्ष राजेश पाखर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर दौसा, युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार कमालपुरा,जिला महासचिव दीनदयाल कंपाउंडर,सचिव रामबाबू फर्रासपुरा,ओमप्रकाश बांदीकुई,जिला प्रभारी सतीश शास्त्री,उपाध्यक्ष कमलेश जोशी,मोती काका भंडारी,मुरारी बालाजी, जिला प्रवक्ता राकेश महंत, अजय तिवाडी .कर्मकांड प्रभारी महेन्द्र शास्त्री,तहसील अध्यक्ष सिकराय कृष्णा भालपुरा, महवा रमेश तालचिड़ी,भहरामडा सुनील कुमार,धर्मेंद्र शास्त्री जितेन्द्र जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।