Monday, January 29, 2024

डाक्युमेन्ट्री फिल्म दिव्य धाम औ टी टी प्लेट फार्म राजस्थानी स्टेज आप पर आज होगी रिलीज


 



राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी 

दुनियाभर में मशहूर राजस्थान के तीन मंदिरो सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी और खाटूश्याम जी पर बनी डॉक्युमेंट्रीज़ फिल्म दिव्य धाम  OTT प्लेटफॉर्म राजस्थानी स्टेज APP पर आज रिलीज़ होंगी। इन तीनो डॉक्युमेंट्रीज़ का लेखन और निर्देशन राजस्थान के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्ममेकर राहुल सूद ने किया है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक डॉक्युमेंट्री की समयावधि लगभग 30 मिनट रखी गयी है। सूद ने बताया कि इन डॉक्युमेंट्रीज़ को बनाने में उन्हें काफी रिसर्च करनी पड़ी। उन्हें शूटिंग के दौरान मंदिर प्रशासन से काफी अच्छा सहयोग मिला। इन मंदिरो में दुनियाभर से आये श्रद्धालुओं के साक्षत्कार लिए गए, इनके माध्यम से उनके मन में इन मंदिरो के प्रति आस्था, विश्वास, श्रद्धा व चमत्कारों को बहुत खूबसूरत ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ मंदिरो का इतिहास बड़े रोचक ढंग से दिखाया गया है। सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, खाटूश्याम जी की डॉक्युमेंट्रीज़ प्रदर्शित होने से राजस्थान के टूरिस्म को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि राहुल सूद ने अभिनेता के तौर पर बी आर चोपड़ा की रामायण, आप बीती, सुराग, श श श.. कोई है, कृष्णा-अर्जुन, हैलो इंपेक्टर, तलाक क्यों, सी आई डी ऑफिसर जैसे धारावाहिको से अपनी पहचान बनाई है। बतौर फिल्म मेकर उनकी बनाई गयी कई फिल्मो ने राष्टीय - अंतर्राष्टीय स्तर पर प्रशंसा बटोरी है।