बुलंदशहर से आनंद शर्मा की रिपोर्ट
कस्टडी में लिए टैक्टर ट्राली से वनविभाग ने वसूला जुर्माना 50 हजार
कस्टडी की टाटा गाडी आजाद, वसूला जुर्माना कितना बना रहस्य
बुलंदशहर - प्रतीत होता है कि जिला बुलंदशहर में शासन द्वारा प्रतिबंधित आम,नीम, पीपल शीशम आदि पेडों का अवैध कटान लकडी माफियाओं द्बारा किया जाना वनविभाग के कुछ भ्रष्ट एवं घूंसखोर कर्मियों के ही निकम्मेपन का नतीजा है, उनके इस रवैए से शासन की मंशा फलीभूत होना नामुमकिन महसूस होने लगा है ! पता चला है कि शासन नीति के तहत जरूरतमंद किसानों या फिर लकडी कारोबारियों को ऐसे पेडों के कटान की परमिशन वनविभाग के जिम्मेदार वनकर्मी उपलब्ध नहीं कराते हैं और अवैध कटान होने का कारण भी यही है ! सूत्रों की मानें तो यदि प्रतिबंधित पेडों के कटान की परमिशन नियमानुसार जारी होने पर कटान करने वाले को तो आराम मिलेगा ही साथ ही विभाग के राजस्व को भी फायदा पहुंचेगा लेकिन वनकर्मी ऐसा नहीं होने देते, अडंगा पर अड़ंगा डाल लोगों को परेशान करते हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि जरूरतमंद पेडों का अवैध कटान करने पर अमादा हो जाता है, मिली जानकारी अनुसार प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान करने पर जहां कटान करने वाले को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं वहीं भ्रष्ट व घूंसखोर वनकर्मियों की चांदी ही चांदी है, कटान हो गया तो सुविधा शुल्क और किसी अफसरान के निर्देश पर पकड़ा तो जुर्माना की रकम बढ़ा-चढ़ाकर बताकर ठगते हैं जिसकी शिकायतें भी होती हैं लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है ! ऐसा नहीं है कि प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान के लिए वनविभाग ही जिम्मेदार है पुलिस विभाग के भी भ्रष्ट कर्मी सहभागी बने हुए हैं, यदि पुलिसकर्मी ही कमर कस लें कि अवैध कटान नहीं होने देना है तो मजाल है कि लकडी कारोबारी या फिर माफिया अपने इस गैर कानूनी काम को अंजाम दे सकें !
पता चला है कि बुलंदशहर की सदर रेंज में शनिवार को किसी सूचना पर रेंजर सहित वनकर्मियों ने शिकारपुर बाईपास रोड पर प्रतिबंधित पेडों के हुए अवैध कटान की लकड़ियों से भरी एक टाटा गाडी पकडी और काफी जद्दोजहद के बाद रेंजर आफिस ले जाने में सफल रहे वहीं शायद सोमवार की सुबह समय रेंजर और डिप्टी रेंजर ने अन्य वनकर्मियों के साथ मामन रोड पर एक नीले रंग की टैक्टर ट्राली पकड़ ली जिसमें प्रतिबंधित पेड के हुए अवैध कटान की लकडी भरी थी,इसे भी वनकर्मी रेंजर आफिस ले गए ! सूत्रों से मिली जानकारी को सही मानें तो कस्टडी में ली हुई टाटा गाडी को सोमवार की सांय काल और कस्टडी में लिए हुए टैक्टर ट्राली को उनमें भरी हुई अवैध कटान की लकड़ियों सहित वनकर्मियों द्बारा छोड दिया गया है, चलो छूटना तो था ही अदालत से छूटती या फिर वनविभाग के सम्बंधित जिम्मेदार अफसरों ने छोडी, सवाल उठता है कि मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाकर छोडी या फिर जुर्माना अपने स्तर से ही वसूल कर छोडा गया, पता चला है कि कस्टडी में खडे टैक्टर ट्राली को छोडने की एवज में 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है और आरोपी को बाकायदा रसीद दी गई है लेकिन टाटा गाडी को कस्टडी से आजाद करने की एवज में कितना जुर्माना वसूला गया यह रहस्य बना हुआ है, अप्रत्यक्ष रूप से जानने का प्रयास किया लेकिन जानकारी वनकर्मियों द्बारा उपलब्ध कराई नहीं गई, क्यों, अब यह तो वनकर्मी ही जाने लेकिन बहाना यही रहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रोग्राम है बस उसी में व्यस्त हैं !
अब सवाल उठता है कि जुर्माना वसूली की रसीद टैक्टर ट्राली वाले को दी गई तो फिर टाटा गाडी को भी कस्टडी से आजाद करने की एवज में उससे सम्बंधित आरोपी से जुर्माना तो वसूला ही गया होगा तो फिर कोई वनकर्मी बता नहीं पा रहा है आखिर क्यों ?