Wednesday, January 31, 2024

भारत की राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा

राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

 भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के जल्द ही मेहंदीपुर बालाजी आने की संभावना है। ऐसे में राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जिले में संभावित दौरा है। लेकिन अभी तक इसके लिए टाइम फिक्स नहीं हुआ है। जल्द ही टाइम फिक्स होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश दौरे के दौरान राष्ट्रपति विश्व विख्यात धाम मेहंदीपुर बालाजी भी आ सकती है। फिलहाल संभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रपति 14 फरवरी को सिद्धपीठ बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आ सकती है। इस दौरान उनका बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जयपुर मे रोड़ शो किया गया था। जिससे प्रदेश के सांस्कृतिक पर्यटन को लाभ मिलने की उम्मीद है। उसी तरह राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे से प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी लाभ होगा। 

कलेक्टर एसपी ने लिया मेहंदीपुर बालाजी का जायजा


हीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी वंदिता राणा ने भी जिले में मौजूद विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर कस्बे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही हैलीपेड के लिए जगह का अवलोकन किया। इस दौरान सुरक्षा कारणों के लिहाज से जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, एसपी वंदिता राणा, एडीएम बिना महावर, सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार सहित जिले के कई बड़े अधिकारियों ने मेहंदीपुर बालाजी में हैलीपेड के लिए करीब 4 जगहों को चिन्हित किया है। एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर हैलीपेड के लिए चिन्हित की गई जगहों की सफाई करवाई जा रही है। ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली टीम के आने के बाद ही हैलीपेड की जगह का फाइनल डिसीजन होगा। हालांकि जल्द ही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ऑफिशल लेटर जारी होने की संभावना है।