Sunday, January 7, 2024

जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विजय प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराई

 जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में विजय प्रत्याशियों को जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण कराई जिसमें अध्यक्ष पद पर धर्मपाल शर्मा, महासचिव पवन कुमार निम, शाकिर अली वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन मित्तल व राजा शील कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता सह सचिव मोहित कुमार सक्सेना, अंकुर सिंह, मोहम्मद कासिम व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई इस मौके पर सभी न्यायालय के न्यायाधीश व अधिवक्तागण मौजूद रहे जिसमें पूर्व अध्यक्ष व महासचिव व अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहां की यह जो नई कार्यकारिणी गठित हुई है ऐसी कार्यकारिणी पहले गठित नहीं हुई है क्योंकि इस कार्यकारिणी में सभी तरह के अधिवक्तागण मौजूद है सबसे बड़ी बात यह भी है वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ पहली बार युवा पदाधिकारी बने हैं जिनसे हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने कार्यकाल में सभी अधिवक्ता गणों को साथ लेकर चलेंगे। वहीं कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने युवा अधिवक्ताओं को जिन्होंने पदवार ग्रहण किया है उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।




बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट