शिकारपुर संवाददाता रीशू कुमार
शि
कारपुर : नगर पालिका परिषद में दो कर्मचारी सेवानिवृत हुई राजकुमारी सफाई कर्मी व कविता सफाई कर्मी पालिका की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गयीं जिनका विदाई समारोह कार्यालय नगर पालिका परिषद में किया गया विदाई समारोह में अध्यक्ष राजबाला देवी, अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, द्वारा शॉल उढा कर व फूल माला देकर उनके द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ साथ अध्यक्ष राजबाला देवी, व अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह, द्वारा राजकुमारी व कविता को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर का चित्र व मिष्ठान भेंट कर उनको अर्जित अवकाश व भविष्य निधि खाते में जमा धनराशि का ब्याज सहित भुगतान पत्र दिया गया इस मौके पर लिपिक धीरज शर्मा, मोहित मित्तल, सफाई प्रभारी रितिक शर्मा, मोहम्मद क़ासिम, विजय जैनवाल, सुरेश चन्द्र कामरेड, सहित समस्त सफाई मित्र व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे ।