Monday, February 26, 2024

फूड विभाग सो रहा कुंभकरण की नींद ऑफिस में बैठकर ले रहे तनख्वाह????

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट




बुलंदशहर जिले मैं लगने वाले बाजारों में खुलेआम बेची जा रही है एक्सपायरी खाने की सामग्री

बुलंदशहर वैसे तो एक्सपायरी खाने की वस्तु, मिलावटी खाने के सामान पर कार्रवाई करने के लिए सरकार के द्वारा फूड विभाग नाम का विभाग बनाया है जिसको सरकार के द्वारा सेलरी दी जाती है लेकिन फूड विभाग के इंस्पेक्टर शायद ऑफिस में बैठने की सैलरी लेते हैं इसका जीता जागता उदाहरण है की बुलंदशहर जिले में जगह-जगह लगने वाले बाजारों में खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान व मिलावटी सामान खुलेआम बेचा जाता है लेकिन जिले के फूड विभाग के अधिकारियों के द्वारा आज तक शायद कोई कार्रवाई हुई हो???

बुलंदशहर नुमाइश ग्राउंड में बाजार में खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान बेचने की जानकारी जब मीडिया कर्मियों को हुई तो मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाई जाने लगी जिसको देखकर एक्सपायरी सामान बेचने वालों में खलबली मच गई और वीडियो बनते समय ही दुकानदारों ने अपना एक्सपायरी सामान पेटीओ में भरना शुरू कर दिया आखिरकार किसकी सह पर खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान बेचा जा रहा है मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नाम न छापने की बात कह कर बताया की बुलंदशहर जिले में कई ऐसे गोदाम है जिसमें दिल्ली आदि शहरों से एक्सपायरी सामान ट्रकों में भरकर आता है और वह सामान खुलेआम जिले में लगने वाले बाजारों में बेचा जाता है जबकि एक्सपायरी सामान सिर्फ पशुओं के चारे के रूप में चुरा कर कर बेचा जाना चाहिए अब देखना यह होगा की खबर के बाद क्या फूड विभाग कुछ कार्रवाई कर पाएगा या यूं ही मीठे जहर का कारोबार चलता रहेगा???

Sunday, February 25, 2024

वन विभाग के जिम्मेदार कुछ घूंसखोर कर्मियों की मिलीभगत पर होता है अवैध कटान




 

उत्तर प्रदेश हेड आनंद शर्मा की रिपोर्ट

कड़ी माफियाओं पर शिकंजा कसने में वनकर्मी नाकाम

लकड़ी मंडी में रोज बिकने आती है प्रतिबंधित पेडों की लकड़ी 

सूचना पर भी मौके पर नही पहुंचते वनकर्मी

रेंजर सहित डी एफ ओ की भुमिका भी संदिग्ध, अधिनस्थों पर नहीं कस पा रहे हैं नकेल

अवैध कटान के लिए पुलिस भी दोषी, सड़क से ही मंडी पहुंचती है लकड़ी 

बुलंदशहर - सरकार हर साल हरियाली कायम रखने के लिए पौधारोपण अभियान चलाकर अपार धन खर्च करती है लेकिन यह कोई नहीं देखता कि पिछले 5 सालों में पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत लगे कुल पौधों में से कितने जिंदा हैं , हां कागजों में होगी जरुर खानापूर्ति मगर धरातल पर देखने को नहीं मिलेगी, ऐसा लोगों का मानना है,‌हालांकि सच उजागर हो सकता है लेकिन उसके लिए निष्पक्ष और ईमानदारी से जांच होनी चाहिए लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐसा होना संभव है क्योंकि जमाना घूंसखोरी का है! 

सरकार ने कुछ सोचकर ही कुछ प्रजाति के पेडों के अवैध कटान पर प्रतिबंध लगाया और इस कानून को अमलीजामा पहनाने के लिए वन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन कुछ घूंसखोर वनकर्मियों की मिलीभगत पर लकड़ी माफिया रोजाना प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान कर लकड़ी सड़क से वाहनों में भरकर लकड़ी मंडी पहुंचकर धड़ल्ले से बेचते हैं, हां कभी कभार किसी की सूचना पर थोड़ा बहुत जुर्माना कर खाना पूर्ति कर वनकर्मी अपनी जिम्मेदारी जरुर निभा लेते हैं! हांलांकि वनकर्मियों के इस खेल से विभाग के राजस्व को नुक्सान जरुर पहुंचता है, रेंजर सहित डीएफओ की भुमिका भी संदिग्ध ही प्रतीत होती है वो इसलिए कि सुचना मिलने पर कभी मंडी में या फिर मौके पर जाकर नही देखते कि लकड़ी माफिया किस स्तर पर सरकार द्बारा प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान कर कानून का उलंघन कर विभाग के राजस्व को भारी क्षति पहुंचाकर कानून की धज्जियां उड़ानें में जुटे हैं ! 

सुना तो यहां तक गया है कि मंडी में वनकर्मी या फिर अधिकारी न आने की एवज में मंडी की ओर से भरपूर नजराना सदर रेंजर आफिस के जिम्मेदार अफसरों को प्रतिमाह भेंट किया जाता है,अब खाएगा तो शरमाना तो पड़ेगा ही,ऐसी कहावत चरितार्थ है !अब इस बात में दम नजर इसलिए आता है कि जिम्मेदार अफसरों से लेकर वनकर्मी तक लकड़ी मंडी में आने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं, सवाल उठता है कि आखिर क्यों ? मजेदार बात देखिए कि अवैध कटान की सूचना देने वाले का नाम लकड़ी माफियाओं और मंडी आढ़तियों को बताने में जरा भी वनकर्मी गुरेज नहीं करते हैं,अब सोचो कि कैसे रुक पाएगा ऐसे हालातो मे प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान ?

Monday, February 12, 2024

आदर्श विधा मंदिर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया

 


राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

सोमवार को उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मेहंदीपुर बालाजी  में बसंत पंचमी उत्सव मनाया । जिला प्रचारक विमल कुमार एवं आदर्श समिति के जिला सचिव कमलेश गौतम ने सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात मातृ  पितृ पूजन किया गया । बसंत पंचमी को 46 नये पंजीयन नवीन प्रवेश हुए । मातृ पितृ पूजन के उपलक्ष्य पर सभी अभिभावकों  को अल्पाहार के बाद भोजन कराया गया . यह जानकारी प्रधानाचार्य दिनेश पचौरी ने दी । विधालय के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।


भाजपा के तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन

 राजेंद्र राजपूत मेहं


दीपुर बालाजी

भाजपा के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ सोमवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की। साथ ही मंदिर परिसर में बैठक हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं विशेष पूजा अर्चना की। दर्शनों के बाद विधायक ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधायक बाबा बालकनाथ ने महंत नरेशपुरी महाराज की भगवा शॉल ओढ़ाई। वहीं महंत नरेशपुरी महाराज ने विधायक को बालाजी महाराज का प्रतीक चिन्ह और धातु से बनी गाय भेंट की। इसके बाद दोनों संतों ने मिलकर मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के विकास के और धार्मिक मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की। वहीं महंत महाराज से शिष्टाचार भेंट के बाद विधायक मीडिया से रूबरू हुए। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर बात करने से इंकार कर दिया। 

मंदिर के अंदर सिर्फ भगवान की भक्ति की बात करेंगे

मीडियाकर्मियों द्वारा विधायक बालकनाथ से राजस्थान में हिजाब बैन को लेकर चल रहे विवाद के बारे में जब पूछा, तो उन्होंने कहा - इस बारे में बाद में बात करेंगे। भगवान के मंदिर में सिर्फ भक्ति की बात करेंगे। इस दौरान उन्होंने किसी भी राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की। लेकिन उन्होंने बालाजी मंदिर ट्रस्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि मेहंदीपुर बालाजी देश का एक बड़ा सिद्धपीठ धार्मिक स्थल है। यहां श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु बालाजी महाराज के दरबार से कभी खाली हाथ नहीं जाता है। यहां की व्यवस्थाओं में महंत नरेशपुरी महाराज ने चार चांद लगा दिए है। 

शादी समारोह में हुए शामिल

वहीं बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद विधायक का कस्बे में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं तीन पहाड़ मंदिर के महंत शिवचरण योगी के घर पहुंचकर, उनकी बेटी की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सत्यनारायण जैमन, श्याम सिंह सिसोदिया, सोनू बना शुभम जैमन अंकुर सिंह सुभाष गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नहीं रुक पा रहा है प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान ,चांदी का जूता चांद गर्म की तर्ज पर होता है अवैध कटान


 

बुलंदशहर एंटी करप्शन मेल समाचार पत्र उत्तर प्रदेश हेड आनंद शर्मा की कलम से

घूंसखोर पुलिस व वनकर्मी लकड़ी माफियाओं के सामने हैं नतमस्तक

वैध कटान की सूचना देने वाले का नाम बताकर रंजिश करा देते हैं वनकर्मी

अवैध कटान होने से भ्रष्ट वनकर्मियों की बल्ले बल्ले, विभाग के राजस्व को लगता है चूना

बुलंदशहर - बहुत ही पुरानी कहावत है कि जब हर शाख पर उल्लू बैठा हो तो हाल ए गुलिस्तां क्या होगा , ये लाइनें जिले में सरकार द्बारा प्रतिबंधित हरे पेड़ों के हो रहे अवैध कटान को लेकर वन विभाग और पुलिस के भ्रष्ट और घूंसखोर कर्मियों पर सटीक ही बैठी प्रतीत होती हैं ! प्रतिबंधित हरे व फलदार पेड़ों का अवैध कटान न होने देने का जिम्मा पुलिस व वनकर्मियों का ही है लेकिन लगता है कि घूंसखोरी के बल पर लकड़ी माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं और रोजाना ही प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान कर सड़क रास्ते ही पुलिस के जांबाजों की नजरों के सामने से लकड़ी मंडी पहुंचते हैं ! अब ऐसा होता है तो कोई तो कारण होता ही होगा कि पुलिस अपनी आंखें बंद रखती है, एक बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालक का पुलिस कर्मियों की नजर से बचकर निकलना नामुमकिन होता है तो फिर वो कारण हो सकता है क्या कि लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली और अन्य गाडियां पुलिस कर्मियों की नजरों के सामने से गुजरती हैं और इन्हें दिखाई ही नहीं देतीं , इससे बिल्कुल साबित होता है कि दाल में कुछ काला ही नहीं पूरी की पूरी दाल ही काली है,अब यह बताने की जरूरत ही नहीं कि आंखें बंद रखने की एवज में लकड़ी मंडी के जिम्मेदार लोगों की और से नजराना तो जरूर मिलता होगा और यदि मिलता नहीं है तो फिर वो कौन सा दवाब है कि कानून का उलंघन हो रहा है और पुलिस कर्मी आंखें बंद रखने को हैं मजबूर ?

जिले में हरियाली लुप्त ना हो हर साल सरकार वन विभाग के माध्यम से पौधारोपण अभियान चलाकर अपार धन खर्च करती है , यहां तक तो ठीक है लेकिन पौधारोपण अभियान के तहत लगे पौधों में से जिंदा बचे हैं कितने कोई पूछ बैठे तो शायद ही जबाब मिल पाए ! कहीं भी प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान न होने देने की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन विभाग के ही कुछ भ्रष्ट और घूंसखोरों की वजह से रोजाना होता है प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान ! नियम है कि परमिशन वन विभाग से लेकर जरुरतमंद प्रतिबंधित पेडों का कटान कर सकता है बस बदले में कुछ रुपए नए पेड़ लगाने के लिए जमा करने होंगे लेकिन वनकर्मी आसानी से नहीं बनने देते हैं परमिशन,थक हारकर जरूरतमंद किसान हो या फिर लकड़ी कारोबारी को वनकर्मियों के रहमो-करम पर ही निर्भर रहना पड़ता है वो बात अलग होती होगी कि जो रुपया विभाग के राजस्व में जमा होना चाहिए उस रुपए का होता है बंदरबांट और विभाग के राजस्व को लगता है चूना,ऐसी चर्चाएं आम सुनने को मिलती हैं और सच भी महसूस होता है क्योंकि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान बिना वनकर्मियों की मिलीभगत भगत के कर ही नहीं पाएगा क्योंकि वनकर्मियों की यही तो ड्यूटी है ! कुछ लोगों का कहना रहा कि यदि कोई अवैध कटान होने की सूचना वनकर्मियों को देता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करने की लीपापोती ही करते हैं लेकिन सूचना देने वाले का नाम बताकर उसकी रंजिश कराने में जरा भी वनकर्मी गुरेज नहीं करते हैं, किसी पर 5 तो किसी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना ,सब इनके रहमो-करम पर ही निर्भर होना पता चला है !

सूत्रों की मानें तो गत दिनों बहलीमपुरा गांव में हुए आम के हरे पेड़ों के अवैध कटान की एक नही कई व्यक्तियों ने फोन पर वनविभाग के जिम्मेदार अफसरों को सूचना दी गई लेकिन हुआ क्या ढाक के तीन पात, पता


चला है कि वन कर्मियों को जहां हुआ अवैध कटान वहां तक पहुंचने में 14 घंटे लगे जबकि रास्ता लगभग 10 मिनट से ज्यादा का नही होना पता चला है, अब सोचो कि ऐसा किया क्यों ? 14 घंटे बाद वनकर्मी ने काटे गए आम की जो संख्या बताई हजम होने वाली इसलिए नहीं है क्योंकि सैंठियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जो वनकर्मी ने मछली मार्केट इस्लामाबाद पर 14 घंटे पहले पकड़ी और छोड़ दिया उससे मेल बैठता ही नहीं है,, कोई पूछे कि 14 घंटे तक कोई भी अपने खिलाफ सबूत को मौके पर ही रहने देगा, लेकिन वनविभाग के कानून हों कुछ भी होता है वही जो चाहेंगे जांबाज वनकर्मी !

ऐसा नहीं है कि वनकर्मी और पुलिस ही सरकार द्बारा प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान के लिए दोषी हैं, हम और आप भी दोषी हैं और वो इसलिए कि लकड़ी माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं,वरना हिम्मत करे इंसान तो हो क्या नहीं सकता  !

Sunday, February 11, 2024

सांठगांठ करके बाइक चोरों को 6 तारिख को छोड़ा, चोरों को 7 तारीख को चोरी की योजना बनाते किया गिरफ्तार सूत्र???


 

बुलंदशहर से मोहित कुमार की रिपोर्ट

वाह री बुलंदशहर पुलिस ईमानदार एसएसपी के सख्त कार्रवाई के बाद भी सुधरने को नहीं है तैयार???

बुलंदशहर:- वैसे तो कहावत है सैया भये कोतवाल तो फिर डर काहेका जी हां इसका जीता जागता सबूत है बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस चलिए अब हम उठाते हैं पर्दा 3 फरवरी 2024 समय करीब रात्रि लगभग 9:15 बजे दो बाइक चोर समीर पुत्र असलम गली नंबर 6 नेहरू नगर इस्लामाबाद नया साठा बुलंदशहर कोतवाली नगर की बाइक चुरा कर ले जाते दौ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। जिनकी तहरीर बाइक मालिक के द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात के नाम से दे दी जाती है 4 फरवरी 2024 को सीसीटीवी की फुटेज लेकर बाइक चोर को पहचान कर कोतवाली नगर में नाम बता दिए जाते हैं फिर शुरू होता है खेल। 5 फरवरी समय करीब दोपहर 2:15 बजे बाइक ले जाने वाले चोर को शिकायतकर्ता के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचना दी जाती है जिस पर खुर्जा गेट  चौकी पर तैनात सिपाही राहुल मौके पर पहुंचकर एक बाइक चोर को अपने साथ बैठा कर ले जाता है। चोर की निशानदेही पर रात्रि में तैनात पुलिस पकड़े गए चोर के घर से बाइक बरामद कर लेती है जिसका फाइल फोटो खबर में मौजूद है। इसके बाद दूसरे बाइक चोर के परिजन दूसरे चोर को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर देते हैं। जिसकी सीसीटीवी फुटेज ईमानदार एस एसपी कोतवाली नगर से ले सकते हैं 2 दिन बाइक चोरों को कोतवाली में रखने के बाद खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज व ड्यूटी पर तैनात सिपाही कर्मी बाइक चोरों के परिजनों से सांठगांठ करके या दबाव में 6 तारीख की शाम को बाइक चोरों पर एफआईआर दर्ज न करके पुलिस थाने से रिहा कर देती है। आखिर पुलिस की एफआईआर दर्ज न करने की वजह रही क्या???? जिसकी वजह से बाइक चोरों के हौसले हुए बुलंद।दिनांक 7 फरवरी को कोतवाली नगर खुर्जा गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी जाती है की दो युवक डीएवी फिलाई ओवर के नीचे चोरी की योजना बना रहे हैं अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो दोनों चोर गिरफ्तार हो सकते हैं। जिस पर कोतवाली नगर के खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लेते है दोनों यह चोर वो ही बाइक चोर निकलते हैं जिन्हें खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज ने 6 तारीख शाम को छोड़ा था अगर चौकी इंचार्ज सांठगांठ करके बाइक चोरों को ना छोड़ते तो बाइक चोरों के हौसले नहीं होते बुलंद।अब उन चोरों पर कोतवाली नगर में FIRनंबर0094 धारा 398, 401, 4,25 दर्ज कर कोतवाली नगर खुर्जा गेट पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। लेकिन खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज ने अभी तक बाइक चोरी का मुकदमा दोनों बाइक चोर पर दर्ज नहीं किया है। जब बाइक चोरों के चोरी करते समय की फुटेज व बाइक चोर को खुर्जा गेट चौकी पर तैनात सिपाही राहुल अपनी बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं उसकी भी सीसीटीवी फुटेज तथा बाइक चोर के घर पर खड़ी मोटरसाइकिल का फोटो इतने सारे सबूत होने के बाद भी कोतवाली नगर पुलिस सांठगांठ या आखिर किसके दबाव में आकर मुकदमा क्यों पंजीकृत करने से बच रही है। शिकायतकर्ता ने डाक के जरिए बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भी भेजा है उसके बाद भी दिनांक 10 फरवरी तक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है सूत्रों के हवाले से जानकारी।क्या बुलंदशहर के ईमानदार एसएसपी कोतवाली नगर की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर व गली नंबर 6 मैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या ले पाएंगे एक्शन या यूं ही पुलिस करती रहेगी खेल जैसा की एक ओडियो के आधार पर रामघाट के एस आई व चालक के खिलाफ की है कार्रवाई डिबाई




सीओ के हाथ में दी है जांच क्या ऐसे ही वीडियो के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों  पर होगी कार्रवाई जिन्होंने पुलिस की छवि धूमिल करने का किया है प्रयास?????

राष्ट्रपति के दौरे से आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी की देश विदेश में बढ़ेगी पहचान


 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 14 फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार को सेंट्रल सीआईडी, स्टेट सीआईडी, आईबी सहित सेंट्रल और स्टेट प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने मेहंदीपुर बालाजी कस्बे का दौरा किया। साथ ही मीन भगवान मंदिर के पास बन रहे हैलीपेड स्थल का जायजा लिया। इस दौरान सेंट्रल और स्टेट प्रशासन की टीम ने स्थानीय प्रशासन से कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी मांगी। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सभी अधिकारियों ने बालाजी मंदिर पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आईबी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही बकाया रहे कार्य को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तैयारियों में लगे कार्मिकों के पहचान कार्ड बनवाने, अस्थाई पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग, प्रोटोकॉल अनुसार बैठक व्यवस्था, आवश्यक सड़क मार्गों को दुरुस्त करने,  प्रोटोकॉल अनुसार ग्रीन एवं सेफ हाउस निर्माण, अस्थाई टॉयलेट व्यवस्था, बालाजी क्षेत्र में साफ-सफाई  की समुचित व्यवस्था, निर्धारित स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती मय एंबुलेंस और मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए ।

गौरतलब है कि, सिद्धपीठ आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में देश के हर कोने से श्रद्धालु बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आते है। लेकिन अधिकतर श्रद्धालु हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली से बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आते है। वहीं अब देश के राष्ट्रपति का ये पहला दौरा है। इससे पहले उपराष्ट्रपति रहे भैरूसिंह शेखावत ने बालाजी महाराज के दर्शन किए थे। लेकिन देश के सर्वोच्च पद पर आसीन राष्ट्रपति पहली बार मेहंदीपुर बालाजी के दौरे पर है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है। वहीं राष्ट्रपति के दौरे के बाद आस्थाधाम की देश-प्रदेश सहित विदेशों में भी पहचान बनेगी। साथ ही राष्ट्रपति के दौरे से आस्थाधाम में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।

मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर की साज सजावट की शुरू

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए  बालाजी मंदिर ट्रस्ट भी उत्साहित नजर आ रहा है। इसे लेकर ट्रस्ट विशेष इंतजाम करने में जुटा हुआ है। ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर क्षेत्र की साज सजावट की जा रही है। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए स्वागत द्वारा बनवाए जा रहे है। साथ ही बालाजी मंदिर के गर्भ गृह की विशेष सजावट की जा रही है। 

हैलीपेड स्थल पर तैयार किए 4 हैलीपेड

बता दें कि, 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन करेंगी। ऐसे में पिछले कई दिनों से दौसा और गंगापुर जिला प्रशासन उनके दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है। साथ ही पीडब्ल्यूडी की ओर से कस्बे में स्थित मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थाई हैलीपेड का निर्माण करवाया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से अभी ये तय नहीं है कि राष्ट्रपति कौनसे हैलीपेड पर उतरेंगी। साथ ही हैलीपेड की सुरक्षा को लेकर करीब 10 बीघा भूमि में प्रशासन की ओर से बैरिकेटिंग की जा रही है। ऐसे में बैरिकेट्स के अंदर किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा रखी है। साथ ही पिछले कुछ दिनों से हैलीपेड स्थल की सुरक्षा को लेकर 1 हेड कांस्टेबल और 4 आरएसी के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है। जो 24 घंटे हैलीपेड स्थल पर रहकर वहां आने जाने वाले हर व्यक्ति की जांच पड़ताल कर रहे है। वहीं जरूरी व्यक्ति को ही हैलीपेड स्थल पर एंट्री दे रहे है। 

आवारा पशुओं के लिए बनाई अस्थाई गौशाला

रा




ष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है। इसके लिए कस्बे में जगह-जगह घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए दो जगह अस्थाई गौशाला बनाई गई है। ऐसे में आस्थाधाम में घूमने वाले सभी आवारा पशुओं को अस्थाई गौशाला में शिफ्ट किया गया है। जहां प्रशासन ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पशुओं के चारे पानी की भी व्यवस्था की है। वहीं आज बालाजी थाने में ली गई मीटिंग के दौरान सेंट्रल और स्टेट के बड़े अधिकारियों के साथ दौसा एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम नवनीत कुमार, डीएसपी दीपक मीना, तहसीलदार दिनेश मीना, पीआरओ रामजीलाल मीना, थाना प्रभारी बुद्धिप्रसाद सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।

आम की गीली सैंठियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली वनकर्मी ने पकड़ी लेकिन नही की कार्यवाही, क्यों ?

 आनंद शर्मा की कलम से



सूचना के बाबजूद हो रहे आम के पेडों के अवैध कटान पर नहीं पहुंचे वनकर्मी आखिर क्यों ?

अब इसे वनकर्मियों की मिलीभगत से अवैध कटान होना नहीं कहेंगे तो कहेंगे क्या ?

बुलंदशहर - सूचना मिलने के बाबजूद नहीं पहुंची बहलीमपुरा स्थित विधानसभा स्याना के विधायक के निवास के नजदीक समाधि वाले बाग के पास वन विभाग की टीम जहां हो रहा था सरकार द्बारा प्रतिबंधित हरे आम के पेडों का अवैध कटान , सवाल उठता है कि आखिर वजह रही क्या ? किसी का दवाब था या फिर मनमाफिक मिली थी घूंस ? 

सूत्रों से मिली जानकारी को सही माने तो कल सांय समय किसी के माध्यम से जिला वनाधिकारी को बहलीमपुरा के एक बाग में आम के हरे पेड़ों का अवैध कटान होने की सूचना देने के लिए फोन किया गया लेकिन जब फोन नही उठा तो उसके द्बारा रेंजर, डिप्टी रेंजर और स्टेनो को फोन पर सूचना दी गई,पता चला है कि रेंजर तो अवकाश पर थे ! स्मरण रहे कि होने वाले अवैध कटान की सूचना डिप्टी रेंजर को एक नही तीन व्यक्तियों ने एक बार नहीं कई बार बार फोन पर दी लेकिन टालमटोल का ही शायद प्रयास रहा किन्तु यही सूचना जब स्टैनो दिवाकर द्बारा डिप्टी रेंजर को दी गई तब जाकर कानों पर जूं रैंगी यानि किसी वनकर्मी को भेजने की जानकारी दी गई !

जो पता चला है उसके मुताबिक बताए गए समाधि वाले बाग के पास और हो रही प्लाटिंग वाले बाग में न जाकर वनकर्मी ने इधर उधर समय बिताया और शायद सूचना भी लीक होने का फायदा लकडी माफिया ने उठाने का प्रयास किया और फटाफट एक ट्रैक्टर ट्राली जिसमें भरीं थीं सैंठी उसको और जिस टैक्टर ट्राली में भरी थी क्रेट दोनों को मौके से हटा दिया जिनमें से सैंठी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मछली मार्केट इस्लामाबाद के नजदीक वनकर्मी ने पकड़ा जरुर लेकिन छोड दिया जबकि कब्जे में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए थी और मालुमात करना था कि सैंटी भरकर लाया कहां से है लेकिन नही पूछना तक मुनासिब नहीं समझा जबकि मौके पर ही सूचना देने वाले ने वनकर्मी से कहा सैंठी गीली हैं, पेड़ कटे होंगे तभी तो सैंठी बनी पूछो इससे लाया कहां से है लेकिन वनकर्मी मात्र यह कहकर चला गया कि अंधेरा हो गया है अकेला हूं मैं,अब सुबह देखेंगे कि हो सकता है क्या ? बताते चलें कि पिछले दिनों सूचना पर ही बामुश्किल हुए अवैध कटान की लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली व टाटा को पकडा था जिनसे वसूला था शायद 50 व 15 हजार रुपए का जुर्माना ! सोचो अवैध कटान की सूचना देने वाले को बुराई और गाली के सिवाय मिलता है क्या जो भी जुर्माना वसूला जाता है वन विभाग के राजस्व में जमा होता है फिर वनकर्मियों द्बारा किया जाना लापरवाही समझ से परे है !

एक तरफ सरकार ने कुछ सोचकर ही कुछ किस्म के पेडों के बिना परमिशन कटान पर प्रतिबंध लगाया है जिनमें आम का पेड़ भी शामिल है लेकिन जिम्मेदार वन विभाग के कर्मी अपने दायित्व को शायद निभाने में सक्षम नहीं तभी तो हो रहा है पेडों का अवैध कटान ? खुद तो शायद लालच के वशीभूत रखते हैं आंखें बंद, किसी की सूचना पर भी कार्यवाही नहीं होती है तो वनकर्मियों पर उंगलियां तो उठेंगी ही, हां एक काम वनकर्मी काविले तारीफ करते हैं कि सूचना देने वाले का नाम बताकर लकड़ी माफियाओं से मनमुटाव जरुर करा देते हैं !

Wednesday, February 7, 2024

वाह री बुलंदशहर पुलिस ईमानदार एसएसपी के सख्त कार्रवाई के बाद भी सुधरने को नहीं है तैयार???

 मोहित कुमार की रिपोर्ट 


बुलंदशहर:- वैसे तो कहावत है सैया भये कोतवाल तो फिर डर काहेका जी हां इसका जीता जागता सबूत है बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस चलिए अब हम उठाते हैं पर्दा 3 फरवरी 2024 समय करीब रात्रि लगभग 9:15 बजे दो बाइक चोर समीर पुत्र असलम गली नंबर 6 नेहरू नगर इस्लामाबाद नया साठा बुलंदशहर कोतवाली नगर की बाइक चुरा कर ले जाते दौ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। जिनकी तहरीर बाइक मालिक के द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात के नाम से दे दी जाती है 4 फरवरी 2024 को सीसीटीवी की फुटेज लेकर बाइक चोर को पहचान कर कोतवाली नगर में नाम बता दिए जाते हैं फिर शुरू होता है खेल। 5 फरवरी समय करीब दोपहर 2:15 बजे बाइक ले जाने वाले चोर को शिकायतकर्ता के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचना दी जाती है जिस पर खुर्जा गेट  चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक बाइक चोर को अपने साथ बैठा कर ले जाती है। चोर की निशानदेही पर पुलिस पकड़े गए चोर के घर से बाइक बरामद कर लेती है। इसके बाद दूसरे बाइक चोर के परिजन दूसरे चोर को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर देते हैं। जिसकी सीसीटीवी फुटेज ईमानदार एस एसपी कोतवाली नगर से ले सकते हैं 2 दिन बाइक चोरों को कोतवाली में रखने के बाद भी बाइक चोरी की FIR अभी तक नहीं हुई है दर्ज आखिर पुलिस की एफआईआर दर्ज न करने की वजह रही क्या??? आखिर बाइक चोरों पर बाइक चोरी का मुकदमा क्यों नहीं किया दर्ज जबकि बाइक भी खुर्जा गेट चौकी में मौजूद। क्या बुलंदशहर के ईमानदार एसएसपी कोतवाली नगर की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर व गली नंबर 6 मैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या ले पाएंगे एक्शन या यूं ही पुलिस करती रहेगी खेल जैसा की एक ओडियो के आधार पर रामघाट के एस आई व चालक के खिलाफ की है कार्रवाई डिबाई सीओ के हाथ में दी है जांच क्या ऐसे ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों  पर होगी कार्रवाई जिन्होंने पुलिस की छवि धूमिल करने का किया है प्रयास?????

Monday, February 5, 2024

जागो उपभोक्ता जागो कहीं आपके गैस सिलेंडर में गैस तो नहीं कम,क्या आप से भी डिलीवरी बॉय करता है एक्स्ट्रा चार्ज

 

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की एक खास रिपोर्ट

होकर से गैस लेते समय गैस सिलेंडर की तौल अवश्य कराएं?

भरे सिलेंडर की तौल कराने के बाद खाली सिलेंडर की भी कराएं तौल जिससे सही वज़न की चल जाए पता?

अगर होकर तराजू ना होने की करता है बात या लेता है आपसे डिलीवरी का अतिरिक्त चार्ज तो तुरंत अपनी शिकायत कराएं दर्ज बाटमाप अधिकारी का मोबाइल नंबर 9758305861 पर करें कॉल जनहित में जारी जागो ग्राहक जागो

बुलंदशहर:- एक गैस एजेंसी संचालक के होकरों द्वारा ट्रक के अंदर गैस पलटी की वीडियो सूत्रों से मिलने के बाद गैस एजेंसी संचालक व होकरों की जनहित में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाती है जिसकी जांच मुख्यमंत्री पोर्टल से बाटमाप अधिकारी बुलंदशहर को की जाती है इसके बाद चलता है खेल बाटमाप अधिकारी के द्वारा बार-बार शिकायतकर्ता से गैस एजेंसी संचालक से मिलने की करते हैं बात लेकिन शिकायतकर्ता बाटमाप अधिकारी से कार्रवाई की करते हैं बात जिस पर बाटमाप अधिकारी के द्वारा एजेंसी संचालक से सांठगांठ करके वीडियो व मौके पर मौजूद उपभोक्ता के होकर द्वारा ₹30 ज्यादा लेने की की जाती है बात जिसको जांच अधिकारी के द्वारा नजरअंदाज करके एक छोटी सी कार्रवाई की जाती है और शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा पुनः रिमाइंडर लगा दिया जाता है रिमाइंडर पर जांच अधिकारी के द्वारा पुनः वीडियो देखने की बात कही जाती है जिस पर शिकायतकर्ता फिर दिखाने की बात करता है वही दूसरी तरफ गैस एजेंसी संचालक अपने होकर को 30 ओवर बताने वाले के यहां भेज कर होकर के मोबाइल फोन से उपभोक्ता से बात की जाती है उसे फोन पर एजेंसी संचालक द्वारा व होकर से धमकाया जाता है जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है आखिर गैस एजेंसी संचालक को रिमाइंडर की बात कैसे लगी पता आखिर बाटमाप कार्यालय में किस से गैस एजेंसी संचालक की है मिली भगत उसकी भी जांच होनी न्यायहित में आवश्यक आखिर गैस एजेंसी संचालक को किसने दी जानकारी वही आज बाटमाप अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता से वीडियो दिखाने की की जाती है बात जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा बाटमाप अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो सेंड कर दी जाती है और जांच अधिकारी के द्वारा वीडियो देख भी ली जाती है जिसके स्क्रीनशॉट खबर में मौजूद है अब देखना यह होगा कि जांच अधिकारी गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ जनहित में की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं या पहले की तरह ही शिकायत का कर दिया जाएगा निस्तारण आखिरकार जिम्मेदार क्यों कार्रवाई करने से डरते हैं??? अ






गर इस हफ्ते नहीं की गई कोई कार्रवाई तो बुलंदशहर के इमानदार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कराई जाएगी कार्रवाई।

गुलावठी को तहसील का दर्जा दिलाने के लिए किसानों का तीसरे दिन धरना प्रदर्शन

 आनंद शर्मा जी की


कलम से

बुलंदशहर गुलावठी भरी बरसात और कडाके की ठंड में उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में भारतीय किसान यूनियन ( सम्पूर्ण भारत ) के प्रदेशीय महासचिव आसिफ सैफी के नेतृत्व में गुलावठी को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ! प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के अनुसार क्षेत्रीय किसानों एवं आमजन का भरपूर समर्थन मिलने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा है,उनका कहना रहा कि गांव गांव जाकर लोगों से सम्पर्क करने के लिए किसान चेतना यात्रा जल्द ही शुरू की जाएगी और मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा !

पता चला है कि धरना प्रदर्शन अब भूख हड़ताल में तब्दील हो गया है, आज कार्यकर्ताओं के बीच धरना स्थल पर धर्मवीर सिंह भूख हड़ताल पर बैठे ! धरना स्थल पर मौजूद प्रदेशीय महासचिव आसिफ सैफी का कहना रहा कि धरना प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग चलेगा,अब देखना है कि जिला प्रशासन हमारी मांग शासन तक पहुंचाता है कब तक !

वनविभाग ने टैक्टर ट्राली को छोडने की एवज में वसूला जुर्माना 50 हजार, टाटा गाडी को छोड़ने की एवज में जुर्माना वसूला मात्र 15 हजार सूत्र क्यों???

 आनंद शर्मा जी की कलम से

पुलिस और वनविभाग कस ले कमर तो नहीं हो सकता पेडों का अवैध कटान

अगर वन विभाग की किसी अन्य अधिकारी से कराई जाए जांच तो उनको वीडियो के साथ वन विभाग खेला के सबूत देने को तैयार क्या बुलंदशहर के ईमानदार जिलाधिकारी बैठाएंगे जांच या यूं ही चलता रहेगा वन विभाग का खेला,????

बुलंदशहर से दिन प्रतिदिन अवैध पेड़ों का कटान है जारी वन विभाग की मिली भगत से????




बुलंदशहर - प्रतीत होता है कि जिला बुलंदशहर में शासन द्वारा प्रतिबंधित आम,नीम, पीपल शीशम आदि पेडों का अवैध कटान लकड़ी माफियाओं द्बारा किया जाना वनविभाग के कुछ भ्रष्ट एवं घूसखोर कर्मियों के ही निकम्मेपन का नतीजा है, उनके इस रवैए से शासन की मंशा फलीभूत होना नामुमकिन महसूस होने लगा है ! पता चला है कि शासन नीति के तहत जरूरतमंद किसानों या फिर लकड़ी कारोबारियों को ऐसे पेडों के कटान की परमिशन वनविभाग के जिम्मेदार वनकर्मी उपलब्ध नहीं कराते हैं और अवैध कटान होने का कारण भी यही है ! सूत्रों की मानें तो यदि प्रतिबंधित पेडों के कटान की परमिशन नियमानुसार जारी होने पर कटान करने वाले को तो आराम मिलेगा ही साथ ही विभाग के राजस्व को भी फायदा पहुंचेगा लेकिन वनकर्मी ऐसा नहीं होने देते, अडंगा पर अड़ंगा डाल लोगों को परेशान करते हैं और यही सबसे बड़ा कारण है कि जरूरतमंद पेडों का अवैध कटान करने पर अमादा हो जाता है, मिली जानकारी अनुसार प्रतिबंधित पेडों का अवैध कटान करने पर जहां कटान करने वाले को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं वहीं भ्रष्ट व घूसखोर वनकर्मियों की चांदी ही चांदी है, कटान हो गया तो सुविधा शुल्क और किसी अफसरान के निर्देश पर पकड़ा तो जुर्माना की रकम बढ़ा-चढ़ाकर बताकर ठगते हैं जिसकी शिकायतें भी होती हैं लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है ! ऐसा नहीं है कि प्रतिबंधित पेडों के अवैध कटान के लिए वनविभाग ही जिम्मेदार है पुलिस विभाग के भी भ्रष्ट कर्मी सहभागी बने हुए हैं, यदि पुलिसकर्मी ही कमर कस लें कि अवैध कटान नहीं होने देना है तो मजाल है कि लकड़ी कारोबारी या फिर माफिया अपने इस गैर कानूनी काम को अंजाम दे सकें !

     पता चला है कि बुलंदशहर की सदर रेंज में गत सप्ताह  किसी सूचना पर रेंजर सहित वनकर्मियों ने शिकारपुर बाईपास रोड पर प्रतिबंधित पेडों के हुए अवैध कटान की लकड़ियों से भरी एक टाटा गाडी पकड़ी और काफी जद्दोजहद के बाद रेंजर आफिस ले जाने में सफल रहे वहीं शायद 2 दिन बाद ही सुबह समय रेंजर और डिप्टी रेंजर ने अन्य वनकर्मियों के साथ मामन रोड पर एक नीले रंग की टैक्टर ट्राली पकड़ ली जिसमें प्रतिबंधित पेड़ के हुए अवैध कटान की लकड़ी भरी थी,इसे भी वनकर्मी रेंजर आफिस ले गए ! सूत्रों से मिली जानकारी को सही मानें तो कस्टडी में ली हुई टाटा गाडी को सोमवार की सांय काल और कस्टडी में लिए हुए टैक्टर ट्राली को उनमें भरी हुई अवैध कटान की लकड़ियों सहित वनकर्मियों द्बारा छोड़ दिया गया है, चलो छूटना तो था ही अदालत से छूटती या फिर वनविभाग के सम्बंधित जिम्मेदार अफसरों ने छोड़ी, सवाल उठता है कि मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाकर छोड़ी या फिर जुर्माना अपने स्तर से ही वसूल कर छोड़ा गया, पता चला है कि कस्टडी में खडे टैक्टर ट्राली को छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है और आरोपी को बाकायदा रसीद दी गई है लेकिन टाटा गाडी को कस्टडी से आजाद करने की एवज में कितना जुर्माना वसूला गया यह रहस्य बना हुआ है, अप्रत्यक्ष रूप से जानने का प्रयास किया लेकिन जानकारी वनकर्मियों द्बारा उपलब्ध कराई नहीं गई, क्यों, अब यह तो वनकर्मी ही जाने लेकिन बहाना यही रहा कि था प्रधानमंत्री जी का प्रोग्राम है बस उसी में व्यस्त हैं !

अब सवाल उठता है कि जुर्माना वसूली की रसीद टैक्टर ट्राली वाले को दी गई तो फिर टाटा गाडी को भी कस्टडी से आजाद करने की एवज में उससे सम्बंधित आरोपी से जुर्माना तो वसूला ही गया होगा तो फिर कोई वनकर्मी बता नहीं पा रहा कि जुर्माना वसूला गया कितना ? आखिर क्यों ? 

हालांकि लकड़ी तस्करी करने वाले कहो या फिर माफियाओं में कानाफूसी जरुर है कि टाटा को छोड़ने के एवज में वनविभाग द्बारा 15000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है,अब सवाल उठता है कि यदि ऐसा है तो जिस तरह टैक्टर ट्राली वाले को जुर्माना की रसीद दिखाने में कोई गुरेज नहीं हुआ उसी प्रकार टाटा वाले को भी नहीं होना चाहिए ! उसके इस रवैए से संदेह उठना लाजिमी है कि हो सकता है टैक्टर ट्राली से जुर्माना वसूला गया 50 हजार तो टाटा से भी इससे कम का जुर्माना नहीं वसूला गया होगा ? अब सवाल उठता है कि यदि चर्चित चर्चा के अनुसार वास्तव में ही टाटा से जुर्माना वसूला गया है 15 हजार रुपए तो क्यों ? कहीं ऐसा तो नहीं हुआ खेला कि जुर्माना वसूला गया ज्यादा और रसीद दी गई हो 15 हजार रुपए की सूत्र और बाकि धनराशि का हुआ हो बंदरबांट और ऐसा नहीं हुआ है तो टाटा से सम्बंधित आरोपी को उससे मात्र 15 हजार रुपए का जुर्माना ही वसूले जाने के पीछे आखिर संबंधित वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों की मजबूरी रही क्या, क्या किसी विधायक, सांसद या फिर किसी दबंग व्यक्ति का रहा दबाव ????

Friday, February 2, 2024

पत्नी की हत्यारे को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा से किया दंडित

बुलंदशहर (मोहित सक्सैना):- आज खेड़ा निवासी भूदेव सिंह को अपनी पत्नी की हत्या करने के जुर्म में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी ध्रुव कुमार वर्मा व भूपेंद्र राजपूत  द्वारा मुकदमे में सकुशल पैरवी कर हत्यारे को आज आजीवन कारावास की सजा व अर्थ दंड से श्री शिवा नंद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय न्यायालय संख्या 3 बुलंदशहर द्वारा हत्या के अपराध के लिए दंडित किया गया।

घटना कुछ इस प्रकार है की मुकदमा वादी महिपाल सिंह ने अपनी पुत्री की शादी भूदेव सिंह के साथ की थी और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर वादी की पुत्री को परेशान करते थे और उन्होंने इसी मांग को लेकर उसका गला घोट कर मिट्टी का तेल छीड़ककर उसकी पुत्री को आग लगा दी और मरने की सूचना फोन पर दी जिसकी शिकायत वादी ने पुलिस को की। जिसमें आज भूदेव सिंह को आजीवन कारावास के दंड से दंडित किया गया व दूसरे अभियुक्त दिगंबर सिंह को साक्ष्य के अभाव में आरोप से दोषमुक्त किया गया।



Thursday, February 1, 2024

नेशनल हाईवे 21 पर हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में कार सवार पांच दोस्त घायल

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 दोस्त घायल हो गए। ऐसे में सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने स्पीड में हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे आकर एक पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकलने की कोशिश की। साथ ही बालाजी थाना पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी। 

खा



टूश्याम के दर्शन कर आगरा लौट रहे थे पांचों दोस्त

वहीं हादसे की सूचना पर बालाजी थाने के एएसआई मुकेश गुर्जर जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया की कार सवार अभिषेक (19) पुत्र प्रमोद जाट निवासी नंगला आगरा, हरिओम (22) पुत्र मुकेश, जयंत (20) पुत्र सदन सिंह निवासी चैनपुर आगरा, कृष्णा सोलंकी (21) पुत्र तेजवीर निवासी आगरा और परमवीर (28) पुत्र साहब सिंह निवासी आगरा खाटूश्याम के दर्शन कर आगरा जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के खेड़ापहाड़पुर के समीप ये लोग हादसे का शिकार हो गए। 

पांचों को जयपुर किया रेफर

 हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से कार सवार पांचों घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के माता-पिता दर्शन को पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी

 राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी 


राजस्थान के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा देवी गुरुवार शाम को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना के साथ बालाजी महाराज के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने सीएम के माता-पिता को केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। साथ ही बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की। इस दौरान सीएम भजनलाल के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने बताया कि बालाजी महाराज में विशेष आस्था होने के कारण पिछले कई वर्षों से बालाजी दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आते है। बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ही सीएम भजन लाल आज राजस्थान प्रदेश की बागडोर संभाले हुए है। आगे भी बालाजी महाराज के आशीर्वाद से भजनलाल की सरकार इन पांच सालों में पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास करवाएगी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों द्वारा सीएम भजनलाल के माता पिता को बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश, मनीष जैमन, शुभम जैमन, भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सरपंच शिवचरण योगी, पवन अग्रवाल माचड़ी, सुभाष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।