राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी
मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 दोस्त घायल हो गए। ऐसे में सिकराय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक ने स्पीड में हाईवे पर दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे आकर एक पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकलने की कोशिश की। साथ ही बालाजी थाना पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी।
खा
टूश्याम के दर्शन कर आगरा लौट रहे थे पांचों दोस्त
वहीं हादसे की सूचना पर बालाजी थाने के एएसआई मुकेश गुर्जर जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एएसआई मुकेश गुर्जर ने बताया की कार सवार अभिषेक (19) पुत्र प्रमोद जाट निवासी नंगला आगरा, हरिओम (22) पुत्र मुकेश, जयंत (20) पुत्र सदन सिंह निवासी चैनपुर आगरा, कृष्णा सोलंकी (21) पुत्र तेजवीर निवासी आगरा और परमवीर (28) पुत्र साहब सिंह निवासी आगरा खाटूश्याम के दर्शन कर आगरा जा रहे थे। तभी थाना क्षेत्र के खेड़ापहाड़पुर के समीप ये लोग हादसे का शिकार हो गए।
पांचों को जयपुर किया रेफर
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की सहायता से कार सवार पांचों घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से भी सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।