Sunday, February 11, 2024

सांठगांठ करके बाइक चोरों को 6 तारिख को छोड़ा, चोरों को 7 तारीख को चोरी की योजना बनाते किया गिरफ्तार सूत्र???


 

बुलंदशहर से मोहित कुमार की रिपोर्ट

वाह री बुलंदशहर पुलिस ईमानदार एसएसपी के सख्त कार्रवाई के बाद भी सुधरने को नहीं है तैयार???

बुलंदशहर:- वैसे तो कहावत है सैया भये कोतवाल तो फिर डर काहेका जी हां इसका जीता जागता सबूत है बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस चलिए अब हम उठाते हैं पर्दा 3 फरवरी 2024 समय करीब रात्रि लगभग 9:15 बजे दो बाइक चोर समीर पुत्र असलम गली नंबर 6 नेहरू नगर इस्लामाबाद नया साठा बुलंदशहर कोतवाली नगर की बाइक चुरा कर ले जाते दौ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। जिनकी तहरीर बाइक मालिक के द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात के नाम से दे दी जाती है 4 फरवरी 2024 को सीसीटीवी की फुटेज लेकर बाइक चोर को पहचान कर कोतवाली नगर में नाम बता दिए जाते हैं फिर शुरू होता है खेल। 5 फरवरी समय करीब दोपहर 2:15 बजे बाइक ले जाने वाले चोर को शिकायतकर्ता के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचना दी जाती है जिस पर खुर्जा गेट  चौकी पर तैनात सिपाही राहुल मौके पर पहुंचकर एक बाइक चोर को अपने साथ बैठा कर ले जाता है। चोर की निशानदेही पर रात्रि में तैनात पुलिस पकड़े गए चोर के घर से बाइक बरामद कर लेती है जिसका फाइल फोटो खबर में मौजूद है। इसके बाद दूसरे बाइक चोर के परिजन दूसरे चोर को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर देते हैं। जिसकी सीसीटीवी फुटेज ईमानदार एस एसपी कोतवाली नगर से ले सकते हैं 2 दिन बाइक चोरों को कोतवाली में रखने के बाद खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज व ड्यूटी पर तैनात सिपाही कर्मी बाइक चोरों के परिजनों से सांठगांठ करके या दबाव में 6 तारीख की शाम को बाइक चोरों पर एफआईआर दर्ज न करके पुलिस थाने से रिहा कर देती है। आखिर पुलिस की एफआईआर दर्ज न करने की वजह रही क्या???? जिसकी वजह से बाइक चोरों के हौसले हुए बुलंद।दिनांक 7 फरवरी को कोतवाली नगर खुर्जा गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी जाती है की दो युवक डीएवी फिलाई ओवर के नीचे चोरी की योजना बना रहे हैं अगर तुरंत कार्रवाई की जाए तो दोनों चोर गिरफ्तार हो सकते हैं। जिस पर कोतवाली नगर के खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लेते है दोनों यह चोर वो ही बाइक चोर निकलते हैं जिन्हें खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज ने 6 तारीख शाम को छोड़ा था अगर चौकी इंचार्ज सांठगांठ करके बाइक चोरों को ना छोड़ते तो बाइक चोरों के हौसले नहीं होते बुलंद।अब उन चोरों पर कोतवाली नगर में FIRनंबर0094 धारा 398, 401, 4,25 दर्ज कर कोतवाली नगर खुर्जा गेट पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। लेकिन खुर्जा गेट चौकी इंचार्ज ने अभी तक बाइक चोरी का मुकदमा दोनों बाइक चोर पर दर्ज नहीं किया है। जब बाइक चोरों के चोरी करते समय की फुटेज व बाइक चोर को खुर्जा गेट चौकी पर तैनात सिपाही राहुल अपनी बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं उसकी भी सीसीटीवी फुटेज तथा बाइक चोर के घर पर खड़ी मोटरसाइकिल का फोटो इतने सारे सबूत होने के बाद भी कोतवाली नगर पुलिस सांठगांठ या आखिर किसके दबाव में आकर मुकदमा क्यों पंजीकृत करने से बच रही है। शिकायतकर्ता ने डाक के जरिए बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भी भेजा है उसके बाद भी दिनांक 10 फरवरी तक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है सूत्रों के हवाले से जानकारी।क्या बुलंदशहर के ईमानदार एसएसपी कोतवाली नगर की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर व गली नंबर 6 मैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या ले पाएंगे एक्शन या यूं ही पुलिस करती रहेगी खेल जैसा की एक ओडियो के आधार पर रामघाट के एस आई व चालक के खिलाफ की है कार्रवाई डिबाई




सीओ के हाथ में दी है जांच क्या ऐसे ही वीडियो के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों  पर होगी कार्रवाई जिन्होंने पुलिस की छवि धूमिल करने का किया है प्रयास?????