राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी
राजस्थान के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल के पिता किशन स्वरूप शर्मा और माता गोमा देवी गुरुवार शाम को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना के साथ बालाजी महाराज के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने सीएम के माता-पिता को केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। साथ ही बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की। इस दौरान सीएम भजनलाल के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने बताया कि बालाजी महाराज में विशेष आस्था होने के कारण पिछले कई वर्षों से बालाजी दर्शनों के लिए मेहंदीपुर बालाजी आते है। बालाजी महाराज के आशीर्वाद से ही सीएम भजन लाल आज राजस्थान प्रदेश की बागडोर संभाले हुए है। आगे भी बालाजी महाराज के आशीर्वाद से भजनलाल की सरकार इन पांच सालों में पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास करवाएगी। इस दौरान सर्व समाज के लोगों द्वारा सीएम भजनलाल के माता पिता को बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बालाजी थाना प्रभारी बुद्धिप्रकाश, मनीष जैमन, शुभम जैमन, भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, सरपंच शिवचरण योगी, पवन अग्रवाल माचड़ी, सुभाष चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।