बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर जिले मैं लगने वाले बाजारों में खुलेआम बेची जा रही है एक्सपायरी खाने की सामग्री
बुलंदशहर वैसे तो एक्सपायरी खाने की वस्तु, मिलावटी खाने के सामान पर कार्रवाई करने के लिए सरकार के द्वारा फूड विभाग नाम का विभाग बनाया है जिसको सरकार के द्वारा सेलरी दी जाती है लेकिन फूड विभाग के इंस्पेक्टर शायद ऑफिस में बैठने की सैलरी लेते हैं इसका जीता जागता उदाहरण है की बुलंदशहर जिले में जगह-जगह लगने वाले बाजारों में खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान व मिलावटी सामान खुलेआम बेचा जाता है लेकिन जिले के फूड विभाग के अधिकारियों के द्वारा आज तक शायद कोई कार्रवाई हुई हो???
बुलंदशहर नुमाइश ग्राउंड में बाजार में खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान बेचने की जानकारी जब मीडिया कर्मियों को हुई तो मीडिया कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाई जाने लगी जिसको देखकर एक्सपायरी सामान बेचने वालों में खलबली मच गई और वीडियो बनते समय ही दुकानदारों ने अपना एक्सपायरी सामान पेटीओ में भरना शुरू कर दिया आखिरकार किसकी सह पर खुलेआम एक्सपायरी खाने का सामान बेचा जा रहा है मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने नाम न छापने की बात कह कर बताया की बुलंदशहर जिले में कई ऐसे गोदाम है जिसमें दिल्ली आदि शहरों से एक्सपायरी सामान ट्रकों में भरकर आता है और वह सामान खुलेआम जिले में लगने वाले बाजारों में बेचा जाता है जबकि एक्सपायरी सामान सिर्फ पशुओं के चारे के रूप में चुरा कर कर बेचा जाना चाहिए अब देखना यह होगा की खबर के बाद क्या फूड विभाग कुछ कार्रवाई कर पाएगा या यूं ही मीठे जहर का कारोबार चलता रहेगा???