Monday, February 12, 2024

आदर्श विधा मंदिर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया

 


राजेंद्र राजपूत मेहंदीपुर बालाजी

सोमवार को उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मेहंदीपुर बालाजी  में बसंत पंचमी उत्सव मनाया । जिला प्रचारक विमल कुमार एवं आदर्श समिति के जिला सचिव कमलेश गौतम ने सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके पश्चात मातृ  पितृ पूजन किया गया । बसंत पंचमी को 46 नये पंजीयन नवीन प्रवेश हुए । मातृ पितृ पूजन के उपलक्ष्य पर सभी अभिभावकों  को अल्पाहार के बाद भोजन कराया गया . यह जानकारी प्रधानाचार्य दिनेश पचौरी ने दी । विधालय के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।