आनंद शर्मा जी की
कलम से
बुलंदशहर गुलावठी भरी बरसात और कडाके की ठंड में उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में भारतीय किसान यूनियन ( सम्पूर्ण भारत ) के प्रदेशीय महासचिव आसिफ सैफी के नेतृत्व में गुलावठी को तहसील बनाए जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ! प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया के अनुसार क्षेत्रीय किसानों एवं आमजन का भरपूर समर्थन मिलने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढा है,उनका कहना रहा कि गांव गांव जाकर लोगों से सम्पर्क करने के लिए किसान चेतना यात्रा जल्द ही शुरू की जाएगी और मांग जब तक पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा !
पता चला है कि धरना प्रदर्शन अब भूख हड़ताल में तब्दील हो गया है, आज कार्यकर्ताओं के बीच धरना स्थल पर धर्मवीर सिंह भूख हड़ताल पर बैठे ! धरना स्थल पर मौजूद प्रदेशीय महासचिव आसिफ सैफी का कहना रहा कि धरना प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग चलेगा,अब देखना है कि जिला प्रशासन हमारी मांग शासन तक पहुंचाता है कब तक !