Monday, February 5, 2024

जागो उपभोक्ता जागो कहीं आपके गैस सिलेंडर में गैस तो नहीं कम,क्या आप से भी डिलीवरी बॉय करता है एक्स्ट्रा चार्ज

 

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की एक खास रिपोर्ट

होकर से गैस लेते समय गैस सिलेंडर की तौल अवश्य कराएं?

भरे सिलेंडर की तौल कराने के बाद खाली सिलेंडर की भी कराएं तौल जिससे सही वज़न की चल जाए पता?

अगर होकर तराजू ना होने की करता है बात या लेता है आपसे डिलीवरी का अतिरिक्त चार्ज तो तुरंत अपनी शिकायत कराएं दर्ज बाटमाप अधिकारी का मोबाइल नंबर 9758305861 पर करें कॉल जनहित में जारी जागो ग्राहक जागो

बुलंदशहर:- एक गैस एजेंसी संचालक के होकरों द्वारा ट्रक के अंदर गैस पलटी की वीडियो सूत्रों से मिलने के बाद गैस एजेंसी संचालक व होकरों की जनहित में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाती है जिसकी जांच मुख्यमंत्री पोर्टल से बाटमाप अधिकारी बुलंदशहर को की जाती है इसके बाद चलता है खेल बाटमाप अधिकारी के द्वारा बार-बार शिकायतकर्ता से गैस एजेंसी संचालक से मिलने की करते हैं बात लेकिन शिकायतकर्ता बाटमाप अधिकारी से कार्रवाई की करते हैं बात जिस पर बाटमाप अधिकारी के द्वारा एजेंसी संचालक से सांठगांठ करके वीडियो व मौके पर मौजूद उपभोक्ता के होकर द्वारा ₹30 ज्यादा लेने की की जाती है बात जिसको जांच अधिकारी के द्वारा नजरअंदाज करके एक छोटी सी कार्रवाई की जाती है और शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा पुनः रिमाइंडर लगा दिया जाता है रिमाइंडर पर जांच अधिकारी के द्वारा पुनः वीडियो देखने की बात कही जाती है जिस पर शिकायतकर्ता फिर दिखाने की बात करता है वही दूसरी तरफ गैस एजेंसी संचालक अपने होकर को 30 ओवर बताने वाले के यहां भेज कर होकर के मोबाइल फोन से उपभोक्ता से बात की जाती है उसे फोन पर एजेंसी संचालक द्वारा व होकर से धमकाया जाता है जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है आखिर गैस एजेंसी संचालक को रिमाइंडर की बात कैसे लगी पता आखिर बाटमाप कार्यालय में किस से गैस एजेंसी संचालक की है मिली भगत उसकी भी जांच होनी न्यायहित में आवश्यक आखिर गैस एजेंसी संचालक को किसने दी जानकारी वही आज बाटमाप अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता से वीडियो दिखाने की की जाती है बात जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा बाटमाप अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो सेंड कर दी जाती है और जांच अधिकारी के द्वारा वीडियो देख भी ली जाती है जिसके स्क्रीनशॉट खबर में मौजूद है अब देखना यह होगा कि जांच अधिकारी गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ जनहित में की गई शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं या पहले की तरह ही शिकायत का कर दिया जाएगा निस्तारण आखिरकार जिम्मेदार क्यों कार्रवाई करने से डरते हैं??? अ






गर इस हफ्ते नहीं की गई कोई कार्रवाई तो बुलंदशहर के इमानदार जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कराई जाएगी कार्रवाई।