Wednesday, February 7, 2024

वाह री बुलंदशहर पुलिस ईमानदार एसएसपी के सख्त कार्रवाई के बाद भी सुधरने को नहीं है तैयार???

 मोहित कुमार की रिपोर्ट 


बुलंदशहर:- वैसे तो कहावत है सैया भये कोतवाल तो फिर डर काहेका जी हां इसका जीता जागता सबूत है बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस चलिए अब हम उठाते हैं पर्दा 3 फरवरी 2024 समय करीब रात्रि लगभग 9:15 बजे दो बाइक चोर समीर पुत्र असलम गली नंबर 6 नेहरू नगर इस्लामाबाद नया साठा बुलंदशहर कोतवाली नगर की बाइक चुरा कर ले जाते दौ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। जिनकी तहरीर बाइक मालिक के द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात के नाम से दे दी जाती है 4 फरवरी 2024 को सीसीटीवी की फुटेज लेकर बाइक चोर को पहचान कर कोतवाली नगर में नाम बता दिए जाते हैं फिर शुरू होता है खेल। 5 फरवरी समय करीब दोपहर 2:15 बजे बाइक ले जाने वाले चोर को शिकायतकर्ता के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सूचना दी जाती है जिस पर खुर्जा गेट  चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक बाइक चोर को अपने साथ बैठा कर ले जाती है। चोर की निशानदेही पर पुलिस पकड़े गए चोर के घर से बाइक बरामद कर लेती है। इसके बाद दूसरे बाइक चोर के परिजन दूसरे चोर को कोतवाली नगर पुलिस के हवाले कर देते हैं। जिसकी सीसीटीवी फुटेज ईमानदार एस एसपी कोतवाली नगर से ले सकते हैं 2 दिन बाइक चोरों को कोतवाली में रखने के बाद भी बाइक चोरी की FIR अभी तक नहीं हुई है दर्ज आखिर पुलिस की एफआईआर दर्ज न करने की वजह रही क्या??? आखिर बाइक चोरों पर बाइक चोरी का मुकदमा क्यों नहीं किया दर्ज जबकि बाइक भी खुर्जा गेट चौकी में मौजूद। क्या बुलंदशहर के ईमानदार एसएसपी कोतवाली नगर की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर व गली नंबर 6 मैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या ले पाएंगे एक्शन या यूं ही पुलिस करती रहेगी खेल जैसा की एक ओडियो के आधार पर रामघाट के एस आई व चालक के खिलाफ की है कार्रवाई डिबाई सीओ के हाथ में दी है जांच क्या ऐसे ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों  पर होगी कार्रवाई जिन्होंने पुलिस की छवि धूमिल करने का किया है प्रयास?????