Friday, March 22, 2024

एक्सपायरी सामान खरीद कर बेचने वाले पर फूड विभाग का छापा गोदाम किया सीज

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर हमारी खबर का संज्ञान लेकर फूड विभाग की टीम ने नुमाइश ग्राउंड में सोमवार को लगने वाले बाजार में एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर फूड विभाग के द्वार कारवाई की गई थी जिस पर कुछ छोटे एक्सपायरी सामान बेचने वालों ने दबी जवान में नाम ने छापने की बात कहकर धमेड़ा बस अड्डे से आगे पठान फार्म हाउस के सामने गोदाम बताया था और वहीं से एक्सपायरी सामान पैकिंग सहित लाकर बेचने की बात कही थी जिस पर फूड विभाग ने आज दो कैंटर गाड़ी गोदाम में माल उतरते समय मौके पर जाकर छापा मारा मौके पर मौजूद फूड विभाग चीफ ने मौके पर मौजूद गोदाम संचालक से कागज दिखाने के लिए कहा जिस पर गोदाम संचालक बगले झांकता दिखाई दिया मौके पर वह कैटल फीड व जीएसटी के कागज नहीं दिखा पाया जिस पर फूड विभाग के चीफ ऐ.के.सिंह ने कारवाई करते हुए गोदाम को सीज किया। आगे क्या हुआ बताएंगे कल की खबर में की फूडविभाग की टीम ने एक्सपायरी सामान बेचने वाले क्या कार्रवाई की बने रहे आप हमारे साथ।





Friday, March 15, 2024

आबकारी विभाग, पुलिस व जीएसटी विभाग संयुक्त टीम के द्वारा ट्रक से 28 पेटी शराब की बरामद

कुलदीप कुमार सक्सेना

बुलंदशहर


ऊ प्र शासन के निर्देश एवम आबकारी आयुक्त ऊ प्र प्रयागराज के आदेश पर   चलाए जा रहे  विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ  एवम उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार, मेरठ के कुशल परवेक्षण में  जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में आबकारी,पुलिस एवम राज्य कर जी यस टी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात की मंडी चोकी क्षेत्र अनूपशहर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या यूपी 13ए टी 4283 जो बिहार जा रहा था को रोक कर चेक किया गया तो उसमे जूट के बोरे में लकड़ी की पेटियों के अंदर गट्टे में जिसपर रियल जूस के स्टीकर लगे है के अंदर राजस्थान निर्मित 28 पेटी कुल 1286 पौवा  टेट्रा पैक  धारिता 180 ML विदेशी मदिरा  रॉयल क्लासिक ब्रांड  व्हिस्की राजस्थान मेड मदिरा बरामद हुई एवम मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।,बरामद मदिरा राजस्थान राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य है एवम ऊ प्र राज्य में बिक्री हेतु प्रतिबंधित है।बरामद मदिरा ब ट्रक को कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा  60/63/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराकर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

घूंसखोरी के बल पर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं क्रेशर, कोल्हू संचालक


 आनंद शर्मा जी कलम से

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बना मूकदर्शक

बुलंदशहर - ऐसे कानून ही क्यों बनाए जाते हैं कि जिन्हें लागू करने में सरकार विफल रहती है या फिर घूसखोर अफसर सरकार के कानून को अमलीजामा पहनाने के बजाय अपनी जेब भर अपनी आंखें बंद रखते हैं,भले ही उनके इस गैरजिम्मेदाराना रवैए से जनमानस के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़े ! कहते हैं ना कि चांदी का जूता चांद गर्म, अर्थ है कि अधिकारी घूंस लेगा तो कानून की धज्जियां उड़ाने से रोकेगा कौन ? सूत्रों के मुताबिक तहसील स्याना में गांव चितसोना अलिपुर में निखोव वाले रास्ते पर शिव मंदिर के पास संचालित क्रेशर/ कोल्हू पर नजारा देखा जा सकता है कि किस तरह से कानूनी का अनदेखा कर संचालक बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रेशर/ कोल्हू संचालन के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से NOC लेनी अनिवार्य होने के साथ साथ धुआं निकासी के लिए चिमनी की ऊंचाई 10 मीटर होनी चाहिए और आबादी से दूरी 500 मीटर दूरी पर ही कोल्हू/ क्रेशर स्थापित किए जा सकेंगे तथा भट्टियों से वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी, मानकों का अनदेखा करने पर संचालक के खिलाफ बंदी व जुर्माना के साथ साथ पर्यावरण क्षतिपूर्ति की कार्यवाही करने का प्रावधान है फिर भी बेखौफ उडाई जा रहीं हैं कानून की धज्जियां, सवाल उठता है कि आखिर किसके दम पर ?

लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में कई लोग क्षयरोग से पीड़ित हैं और भट्टियों से निकलने वाला धुआं जनमानस के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है अनेक प्रकार की बीमारी हो सकती हैं, ग्रामीण शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जिम्मेदार अफसर आखिर किस दबाव में आकर इस विकराल समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने में नाकाम दिखते हैं, इतना ही नहीं क्रेशर कोल्हू पर काम करने वाले मजदूरों में ज्यादातर बाहरी हैं जिनका ब्यौरा क्षेत्रीय थाना पुलिस को उपलब्ध कराना संचालक की जिम्मेदारी है लेकिन सूत्रों की मानें तो ऐसा नहीं किया गया है जबकि ऐसा करना भी जुर्म ही बनता है लेकिन पुलिस को इतला देने से लोग डरते हैं वो इस लिए बेवजह बुरा कोई क्यों बने अब सवाल उठता है कि यदि कोई अप्रिय घटना को अंजाम देकर बाहरी मजदूर फरार हो गया तो जिम्मेदार होगा कौन ? इसलिए पुलिस को भी जनहित में इस ओर ध्यान देकर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए !

Wednesday, March 6, 2024

पुरुष व महिला का हर्ष फायरिंग करने का वीडियो हुआ वायरल वीडियो थाना ककोड़ सगाई समारोह का बताया गया सूत्र

 बुलंदशहर जिले में हर्ष फायरिंग की घटना अब आम बात सी होती नजर आ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण है वायरल वीडियो जिसमें पुरुष व एक महिला अपनी बंदूक से एक सगाई समारोह में फायर करते नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो थाना ककोड़ एक सगाई समारोह का बताया जा रहा है सूत्र, सूत्रों के अनुसार हर्ष फायरिंग करने वाला व्यक्ति काले आम से प्राइवेट मेरठ बस अड्डे तक एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाला बताया गया। सबसे बड़ी बात तो यह है की उसके संबंध बुलंदशहर अपने आप को बड़े पत्रकार बड़े बैनर वाले बताने वालों से है। जिसकी वजह से हर्ष फायरिंग करने वाले पुरुष व महिला खुलेआम हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा की बुलंदशहर के ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार क्या हर्ष फायरिंग करने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा पाते हैं या नहीं या अपने आप को बड़े पत्रकार व बड़े बैनर वाले बताने वालों का होगा दबाव?????