कुलदीप कुमार सक्सेना
बुलंदशहर
ऊ प्र शासन के निर्देश एवम आबकारी आयुक्त ऊ प्र प्रयागराज के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ एवम उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार, मेरठ के कुशल परवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में आबकारी,पुलिस एवम राज्य कर जी यस टी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात की मंडी चोकी क्षेत्र अनूपशहर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या यूपी 13ए टी 4283 जो बिहार जा रहा था को रोक कर चेक किया गया तो उसमे जूट के बोरे में लकड़ी की पेटियों के अंदर गट्टे में जिसपर रियल जूस के स्टीकर लगे है के अंदर राजस्थान निर्मित 28 पेटी कुल 1286 पौवा टेट्रा पैक धारिता 180 ML विदेशी मदिरा रॉयल क्लासिक ब्रांड व्हिस्की राजस्थान मेड मदिरा बरामद हुई एवम मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।,बरामद मदिरा राजस्थान राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य है एवम ऊ प्र राज्य में बिक्री हेतु प्रतिबंधित है।बरामद मदिरा ब ट्रक को कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्त वाहन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराकर अभियुक्त को जेल भेजा गया।