बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर हमारी खबर का संज्ञान लेकर फूड विभाग की टीम ने नुमाइश ग्राउंड में सोमवार को लगने वाले बाजार में एक्सपायरी सामान बेचने वालों पर फूड विभाग के द्वार कारवाई की गई थी जिस पर कुछ छोटे एक्सपायरी सामान बेचने वालों ने दबी जवान में नाम ने छापने की बात कहकर धमेड़ा बस अड्डे से आगे पठान फार्म हाउस के सामने गोदाम बताया था और वहीं से एक्सपायरी सामान पैकिंग सहित लाकर बेचने की बात कही थी जिस पर फूड विभाग ने आज दो कैंटर गाड़ी गोदाम में माल उतरते समय मौके पर जाकर छापा मारा मौके पर मौजूद फूड विभाग चीफ ने मौके पर मौजूद गोदाम संचालक से कागज दिखाने के लिए कहा जिस पर गोदाम संचालक बगले झांकता दिखाई दिया मौके पर वह कैटल फीड व जीएसटी के कागज नहीं दिखा पाया जिस पर फूड विभाग के चीफ ऐ.के.सिंह ने कारवाई करते हुए गोदाम को सीज किया। आगे क्या हुआ बताएंगे कल की खबर में की फूडविभाग की टीम ने एक्सपायरी सामान बेचने वाले क्या कार्रवाई की बने रहे आप हमारे साथ।