Monday, April 8, 2024

बुलंदशहर सदर क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध पेड़ों का कटान

फाइल फोटो


 कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर अवैध रूप से पेड़ों का कटान बुलंदशहर क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर सदर में तैनात डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया ने एक नया फार्मूला अवैध पेड़ कटान के लिए निकाला है जिसमें डिप्टी रोहन तेवतिया द्वारा बताया गया है कि एक , एक पेड़ काटा करो वह भी रात में अगर कोई आपके पास आता है तो एक पेड़ की पेनल्टी₹2000 लगाकर रसीद काट दी जाएगी उसी रसीद पर एक, एक करके पूरा जंगल साफ कर दिया करो अगर हमारे पास कोई शिकायत आएगी तो हम कह देंगे कि उसकी रसीद काट दी गई है जिसकी वजह से अवैध कटान वालों के हौसले बुलंद है ऐसा ही एक मामला आज सूत्रों से जानकारी में आया कि बुलंदशहर के मामन रोड एन यू एस स्कूल के सामने आम के बाग में कटान जारी है और नीले कलर के ट्रैक्टर में आम की लकड़ी भरी जा रही है जो ट्रैक्टर आस मोहम्मद नामक युवक का बताया वही ठेकेदार का नाम खालिद बताया है जिसकी जानकारी एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह को दी गई है अब देखना यह होगा कि अवैध रूप से हो रहे कटान पर एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह जांच कर क्या कार्रवाई करती हैं अगर डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सारे पत्ते खुलकर सामने आ जाएंगे इससे पहले रोहन तेवतिया खुर्जा क्षेत्र में तैनात थे वहां पर भी रोहन तेवतिया के द्वारा अवैध पेड़ों का कटान कराया गया था जिसकी पूर्व में भी डीएफओ व आईजीआरएस पोर्टल के द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन डीएफओ विनीता सिंह के द्वारा रोहन तेवतिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी अब उन्हें बुलंदशहर का चार्ज दिया गया है आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया पर क्यों मेहरबान है यह सोचने का विषय है???