Monday, April 15, 2024

वैलिमपुरा के जंगल से पुलिस की फेंटम ने अवैध कटान की लकड़ी ले जाते ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज


 

पुलिस लगातार करे कार्रवाई तो अवैध रूप से कटान पर लग सकती है रोक 

बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस अवैध कटान कार्रवाई पर बधाई की पात्र 

 बुलंदशहर अवैध रूप से पेड़ों का कटान बुलंदशहर क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि पेड़ कटान होने की सूचना वन विभाग को ना हो ऐसा नहीं हो सकता?? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर सदर में वन विभाग की नाक के नीचे वैलिमपुरा के जंगल में चल रहे कटान की सूचना वन विभाग को ना हो ऐसा नहीं हो सकता कारण वन विभाग के नाक के नीचे चल रहे कटान का खुलेआम होना जबकि सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया को नजराना पहुंचने के बाद ही कटान लगाया गया था सबसे बड़ी बात यह भी है की आम पर बोर आने के बाद वन विभाग की तरफ से आम की लकड़ी काटने की कोई परमिशन नहीं दी जाती है सूत्र? वैलिमपुरा के जंगल मैं हो रहे अवैध कटान की सूचना पर पहुंची फैंटम पुलिस ने आस मोहम्मद नामक युवक की ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास चौकी पर पहुंचाया। सूत्रों के द्वारा जानकारी दी गई है की यह कटान खालिद नामक युवक के द्वारा कराया गया था सूत्रों ने लकड़ी काटने वाले ठेकेदार का नाम बाबू मचकोली बताया है। जैसा की हमने पिछले हफ्ते की खबर में जानकारी दी थी कि डिप्टी रोहन तेवतिया का एक नया फार्मूला अवैध पेड़ कटान के लिए निकाला है जिसमें डिप्टी रोहन तेवतिया द्वारा बताया गया है कि एक , एक पेड़ काटा करो वह भी रात में अगर कोई आपके पास आता है तो एक पेड़ की पेनल्टी₹2000 लगाकर रसीद काट दी जाएगी उसी रसीद पर एक, एक करके पूरा जंगल साफ कर दिया करो अगर हमारे पास कोई शिकायत आएगी तो हम कह देंगे कि उसकी रसीद काट दी गई है जिसकी वजह से अवैध कटान वालों के हौसले बुलंद है। पिछले हफ्ते सूत्रों से जानकारी में आया था बुलंदशहर के मामन रोड एन यू एस स्कूल के सामने आम के बाग में कटान जारी है और नीले कलर के ट्रैक्टर में आम की लकड़ी भरी जा रही है जो ट्रैक्टर आस मोहम्मद नामक युवक का बताया वही ठेकेदार का नाम खालिद बताया है जिसकी जानकारी एसडीएम सदर व डीएफओ विनीता सिंह को दी गई थी जिसके बाद वन विभाग के द्वारा दो पेड़ों की पेनल्टी लगाकर अपनी इति श्री कर ली थी। लेकिन वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आम के बाग में यह देखने की जहमत नहीं उठाई कि वहां पर कितने पेड़ों का अवैध कटान हुआ था और कितने पेड़ मौके पर मौजूद खड़े थे वन विभाग की लापरवाही की वजह से लकड़ी माफिया के द्वारा वहां पर और पेड़ों का कटान भी कर दिया गया सूत्र।अब देखना यह होगा कि अवैध रूप से हो रहे कटान पर व डिप्टी रोहन तेवतिया पर डीएफओ विनीता सिंह जांच कर क्या कार्रवाई करतीं हैं अगर डिप्टी रेंजर रोहन तेवतिया की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सारे पत्ते खुलकर सामने आ जाएंगे इससे पहले रोहन तेवतिया खुर्जा क्षेत्र में तैनात थे वहां पर भी रोहन तेवतिया के द्वारा अवैध पेड़ों का कटान कराया गया था जिसकी पूर्व में भी डीएफओ व आईजीआरएस पोर्टल के द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन डीएफओ विनीता सिंह के द्वारा रोहन तेवतिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई थी अब उन्हें बुलंदशहर का चार्ज दिया गया है आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया पर क्यों मेहरबान है यह सोचने का विषय है???

नोट:-1 अगर डिप्टी रोहन तेवतिया मौके पर पहुंचे थे तो वहां की वीडियो ग्राफी कितने पेड़ काटे गए थे कितने पेड़ बाकी थे।

2



आखिर डीएफओ विनीता सिंह रोहन तेवतिया के खिलाफ जांच बैठाने में क्यों हो रही है असफल??

3 आखिर लगातार हो रहे अवैध कटान पर डीएफओ विनीता सिंह क्यों है चुप??

4 आवास विकास में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली जो कॉमर्शियल में हो रही है प्रयोग वन विभाग की डीएफओ विनीता सिंह आखिर कितने की लगाएंगी पेनल्टी क्या करेंगी कार्रवाई??