बुलंदशहर (कुलदीप सक्सेना) : 22वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में जिले की द्रोणाचार्य इंडोर शूटिंग रेंज के 11 निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टेट चैंपियनशिप में जगह बनाई। शुक्रवार को शर्मा इंटर कालेज में इन निशानेबाजों का स्वागत किया गया। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि अयोध्या में दस से 12 जून तक यह चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें शैशव शर्मा पुत्र डौली शर्मा एडवोकेट , तनिष्क त्यागी, देव प्रवीन, अरुण कुमार, व रचित चौधरी, दक्ष शर्मा, केशव राघव, दिवस शर्मा, अनन्या शर्मा, रुद्रांश शर्मा आदि का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं।
Saturday, June 15, 2024
Friday, June 7, 2024
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने संगठन का किया विस्तार
कुलदीप कुमार सक्सेना
बुलंदशहर ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने संगठन का विस्तार करते हुए मोहम्मद असलम खान को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर बुलंदशहर, दिल्ली, बिजनौर हरिद्वार आदि क्षेत्रों से पत्रकारों ने भाग लिया। ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनवर अहमद नूर ने अपने भाषण में कहा कि पत्रकारों के हित में हमारा यह संगठन काफी समय से कार्य कर रहा है जिसके अभी तक लगभग 20000 से ऊपर कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं यह संगठन पूर्ण रूप से पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा है और करता रहेगा। मीटिंग में मौजूद एडवोकेट प्रेस क्लब के संस्थापक कुलदीप कुमार सक्सेना ने पत्रकारों के दर्द कुछ इस तरह से कहा की देश में वैसे तो पत्रकारों के लिए बहुत सारे संगठन बने हैं लेकिन जब पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की बात आती है तो संगठन अपना हाथ झाड़कर अलग दिखाई देते हैं। पत्रकार का दुश्मन ना तो कोई अधिकारी है और नाही पब्लिक पत्रकार का दुश्मन पत्रकार ही होता है जो अपने आप को बड़ा कहते हैं और अधिकारी को भ्रम में लेकर पत्रकार पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराते है एडवोकेट प्रेस क्लब के संस्थापक कुलदीप कुमार सक्सेना ने अपने शब्दों में एक बात और कहीं की जब बड़े बैनर के पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होता है तो बड़े बैनर के मालिक अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि हमने तो इस पत्रकार को पहले ही हटा दिया था जबकि उन बड़े बैनर के पत्रकारों को बुलंदशहर की हिस्ट्री पता होनी चाहिए की एक बड़े बैनर के ब्यूरो चीफ पर बुलंदशहर की एक जिलाधिकारी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार। वही ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने पत्रकारों के दर्द को समझते हुए अपने शब्द यूं कहें कि मैं पहले पत्रकार होकर दूसरे संगठन से जुड़ा हुआ था मेरे द्वारा हरिद्वार में पत्रकारिता करते हुए पत्रकार हित में कार्य किए गए जिसको देखते हुए मैंने अपना संगठन तैयार किया और आज मेरे संगठन में लगभग 20000 कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं अगर मेरे संगठन के कार्यकर्ता के साथ अकस्मात कोई घटना घटित होती है तो हमारे संगठन के कार्यकर्ता उसकी मदद के लिए उसके पास मात्र आधा घंटे से लेकर 1 घंटे मे उसके पास मौजूद होते हैं जो उसकी हर तरह से संभव मदद करने को तैयार रहते हैं अगर हमारे संगठन के पत्रकार की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो हमारे संगठन की तरफ से पत्रकार के परिजन को₹100000 की सहायता प्रदान की जाती है साथ ही सरकार से भी हर तरह की मदद परिजनों को दिलवाई जाती है। अगर हमारे संगठन के किसी भी पत्रकार साथी पर किसी भी थाने में अगर मुकदमा पंजीकृत होता है तो उसको न्याय दिलाने के लिए हमारा संगठन हर तरह से संभव मदद के लिए तैयार रहता है चाहे उसमें थाने का ही घेराव क्यों न करना पड़े। वही बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बनाए गए पत्रकार असलम खान ने कहां की मैं पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय तैयार रहूंगा पहले तो मैं प्रयास करूंगा कि मामला मेरे स्तर से ही निपट जाए अगर मेरे स्तर से मामला नहीं सुलझ पाता है तो मैं तत्काल अपनी राष्ट्रीय कमेटी को सूचित करूंगा उनके स्तर से मामले को खत्म कराया जाएगा चाहे किसी भी अधिकारी को फोन कॉल क्यों ना करवानी पड़ जाए। अगर जब भी मामला नहीं सूलझ पाता है तो फिर हमारा संगठन धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर सलमान जिला अध्यक्ष हरिद्वार, यदा शर्मा, तिरछी नजर के संपादक फारूक मंसूरी, आदिल मंसूरी, नौशाद सैफी, वसीम, मोहम्मद राशिद, काजल लोधी, वसीम सैफी, शैलेंद्र, कपिल राघव आदि पत्रकारों ने भाग लिया।