Saturday, June 15, 2024

शैशव शर्मा पुत्र डौली शर्मा एडवोकेट ने प्रदर्शन के बल पर स्टेट चैंपियनशिप में बनाई जगह

 बुलंदशहर (कुलदीप सक्सेना)  : 22वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में जिले की द्रोणाचार्य इंडोर शूटिंग रेंज के 11 निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और स्टेट चैंपियनशिप में जगह बनाई। शुक्रवार को शर्मा इंटर कालेज में इन निशानेबाजों का स्वागत किया गया। कोच राहुल शर्मा ने बताया कि अयोध्या में दस से 12 जून तक यह चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें शैशव शर्मा पुत्र डौली शर्मा एडवोकेट , तनिष्क त्यागी, देव प्रवीन, अरुण कुमार, व रचित चौधरी, दक्ष शर्मा, केशव राघव, दिवस शर्मा, अनन्या शर्मा, रुद्रांश शर्मा आदि का चयन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं।