बुलंदशहर:- सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष श्रावण मास 2024 में दिनांक 22.07.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक तथा श्रावण महाशिवरात्रि मुख्य पर्व 02.08.2024 को मनाया जाना प्रस्तावित है। श्रवण महाशिवरात्रि / कांवड यात्रा के दौरान भारी संख्या में कावंडियों का आवागमन होगा, जिसके दृष्टिगत यातायात व्यवस्था हेतु रूट डायवर्जन कर समस्त भारी एवं हल्के वाहनों का आवागमन निम्नलिखित प्रारूपानुसार किया जाना प्रस्तावित है।*
सम्बन्धित थाना प्रभारी/निरीक्षक यातायात डायवर्जन वाले मार्ग पर समुचित पुलिस बल तैनात कर (कांवड़ यात्रा में आने वाले वाहनो को छोडकर) डायवर्जन का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
डायवर्जन का दिनांक एवं समय
भारी/हल्के मालवाहक
1:-दिनांक 21.07.2024 की रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 06.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।
2:-दिनांक 11.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 13.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।
3:-दिनांक 18.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 20.08.2024 की रात्रि 20.00 बजे तक।
1- दिल्ली, गाजियाबाद से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुँआ (गाजियाबाद), दादरी से सिकन्द्राबाद व ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद)- सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, गंगा वैराजपुल, नरौरा (चौकी गंगा बैराज थाना गुन्नौर) जनपद सम्भल, अमरोहा, मुरादाबाद की ओर जायेगें।
2- मेरठ, हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन एन0एच0-24 से होते हुये डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल से (चौकी जोखाबाद) सिकन्द्राबाद से भूड चौराहा, शिकारपुर तिराहा से शिकारपुर, डिबाई, नरौरा, (गंगा बैराजपुल, नरौरा)- (चौकी गंगाबैराज थाना गुन्नौर जनपद सम्भल) बबराला होकर जायेगें।
3- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, शिकारपुर तिराहा बुलन्दशहर, भूड चौराहा, सिकन्द्राबाद (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये जायेगे।
4- अलीगढ की ओर से मेरठ जाने वाले भारी वाहन खुर्जा, सिकन्द्राबाद (चौकी जोखाबाद) से- (चौकी जोखाबाद) से गांव कोट ईस्टर्न पेरिफेरल होते हुये डासना से छिजारसी से ततारपुर, टियाला मोड, किठौर होते हुये जायेगे।
5- बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ होकर दिल्ली जायेगे।
6-- मुरादाबाद, सम्भल की ओर से बुलन्दशहर आने वाले भारी वाहन गंवा (थाना रजपुरा), बबराला, नरौरा, डिवाई, शिकारपुर होकर आयेगे।
*डायवर्जन प्लान छोटे/हल्के वाहन:-*
1. दिल्ली गाजियाबाद से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर की ओर जाने वाला यातायात :दिल्ली गाजियाबाद की तरफ से अमरोहा मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन (जोखाबाद) सिकन्द्राबाद, भूड चौराहा, बाईपास बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिबाई, नरौरा (गंगा बैराज पुल) गुन्नौर, बबराला होते हुये अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर की ओर जायेगें ।
2. मेरठ हापुड से रामपुर सम्भल मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात :- मेरठ हापुड से रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात सोना फ्लाई ओवर से एन०एच०-334 से दाहिनी लेन में आकर गुलावठी, मिट्ठेपुर, जैनपुर, भूड चौराहा, बाईपास बुलन्दशहर, शिकारपुर तिराहा, कस्बा शिकारपुर, डिवाई, नरौरा होकर जायेगें ।
3. बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से आने मेरठ, हापुड जाने वाला यातायातः- बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल की ओर से आने वाले हल्के वाहन मेरठ, हापुड को जाने वाला यातायात नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, सलेमपुर, शिकापुर तिराहा, बाईपास, भूड चौराहा (एन0एच0-334 की बाई लेन) भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर गुलावठी (एन0एच0-334) की बाई लेन से होता हुआ सोना फ्लाईओवर, ततारपुर, टियाला से होकर जायेगें ।
4. अलीगढ की ओर से मेरठ, हापुड जाने वाला यातायात :-अलीगढ़ की ओर से मेरठ हापुड की ओर जाने वाले हल्के वाहन (एन0एच0-91 बाई लाईन) से अरनियाँ, खुर्जा बाईपास, खुर्जा देहात, कोतवाली देहात बुलन्दशहर, भूड चौराहा, जैनपुर तिराहा, मिठ्ठेपुर (एन०एच०-334 की बाई लाईन) से गुलावठी से एन०एच० होते हुये सोना फ्लाई ओवर, ततारपुर, टियाला होते हुये जायेगें ।
5. बरेली, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः- बरेली, मुरादाबाद, सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन नरौरा, अतरौली, अलीगढ होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें ।
6. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन :- मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की तरफ से बुलन्दशहर आने वाले हल्के वाहन गंवा (रजपुरा) बबराला सम्भल, नरौरा, डिबाई, शिकापुर, शिकारपुर तिराहा से होकर बुलन्दशहर आ सकेगें।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्तासनुसार भारी वाहनों (यथा निजी /रोड़वेज बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि मालवाहक भारी वाहन) तथा हल्के वाहनों (यथा जीप, पिक-अप, छोटा हाथी इत्यादि मालवाहक वाहन) का निर्धारित तिथि के अनुसार प्रभावी डायवर्जन कराने का कष्ट करे ताकि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर और कावड़ यात्रा सकुशल सम्पादित की जा सके।
यातायात पुलिस बुलन्दशहर जनहित में जारी