Monday, July 1, 2024

स्विमिंग पुल पर अधिकारियों के सील के बाद स्विमिंग पुल संचालक ने अधिकारियों के आदेश की उड़ाई धज्जियां

 बुलंदशहर जैसे-तैसे तो अधिकारियों ने अवैध स्विमिंग पुल संचालकों पर सील लगाकर कार्रवाई की लेकिन अधिकारियों ने सील लगाने के बाद शायद? स्विमिंग पुल संचालकों को सील लगाने के बाद स्विमिंग पुल संचालन करने की साइड से स्विमिंग पुल संचालन करने की अनुमति दे दी हो? आपको बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ग्यासपुर आदि जगहों पर अवैध स्विमिंग पुल संचालकों पर कारवाई प्रशासन के द्वारा हुई थी लेकिन स्विमिंग पुल संचालक भी प्रशासन की कारवाई को ग्यासपुर स्विमिंग पुल संचालक ठेंगा दिखाते नजर आए। देखें सील लगने के बाद स्विमिंग पुल संचालक किस तरह से अपने स्विमिंग पुल का संचालन कर रहे हैं शायद फिर अधिकारी सोए कुंभकरण की नींद या कुछ और???