Friday, July 26, 2024

बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने ओयो होटल पर मारा छापा तीन जोडे व स्टाफ लिया हिरासत में सूत्र

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट 



बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग

बुलंदशहर कोतवाली नगर के एक oyo होटल मे कोतवाली नगर पुलिस ने मारा छापा।मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन जोड़ो की लिया हिरासत में ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक युवकों के होटल मे होने की पुलिस को मिली थी सूचना।अब देखना यह होगा की क्या पुलिस द्वारा की जाती है कार्यवाही या होगा कोई बड़ा खेल क्योंकि जब मौके से ओयो होटल से पुलिस ने की है गिरफ्तारी तो जांच का विषय कैसा? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पुलिस ने सीसीटीवी डीबीआर भी कोतवाली नगर पुलिस न ली कब्जे में नगर मे सैकड़ो की तादात मे चल रहे है oyo होटल क्या पुलिस सभी पर करेगी कार्यवाही या ऐसे ही चलेगा खेल।Oyo होटल की आड़ मे खुले आम चल रहा है सेक्स रेकेट का खेल पुलिस बनी अनजान या कुछ और ?क्या कोतवाली नगर पुलिस इस मामले को रफा दफा करने का बना चुकी है प्लान या होगी कार्यवाही:- सूत्र 


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा होटल स्टॉफ को भी लिया गया है हिरासत मे