Monday, August 12, 2024

रजिस्ट्रेशन की समस्या को लेकर चेयरमैन बार काउंसिल से मिले मोहित कुमार सक्सेना

बुलंदशहर :-  बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन  श्री शिवकिशोर गौड जी से खुर्जा स्थित फार्म हाउस पर अधिवक्ताओं के नए रजिस्ट्रेशन के संबंध में व आधिवक्तो को मिलने वाली सुविधाओं  तथा अधिवक्ताओं के प्रति सरकार के रवैये को लेकर मोहित कुमार सक्सेना एडवोकेट सह - सचिव, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बुलंदशहर व बार के सदस्य अशोक वर्धन एवं मनीष प्रताप सिंह तथा कार्यकारणी सदस्य  शैलेंद्र किशोर सहित अन्य  अधिवक्ताओं द्वारा उक्त विषयो पर चर्चा की गई।