Sunday, September 1, 2024

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

चोरी की घटना कारित करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम बरामद।


जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चोला पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को चोरी किये 04 भगोने एल्यूमीनियम सहित गिरफ्तार किये गये। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-1 देवा पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

2.महेन्द्र कुमार पुत्र भीमसैन निवासी ग्राम नैथला हसनपुर थाना चोला जनपद बुलन्दशहर।

बरामदगी-

1. 04 भगोने एल्यूमीनियम (चोरी किये गये)।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30-08-2024 को थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नैथला हसनपुर में टैन्ट की दुकान से एल्यूमीनियम के भगोने चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना चोला पर मुअसं-178/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.लोकेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोला। 

2.उ0नि0 गय्यूर अहमद।

3.का0 अंकुर चौहान, का0 कुल्दीप कुमार। 

मीडिया सेल बुलंदशहर